Junior Super Star Season 4 : बच्चों के शो पर उड़ाया गया पीएम मोदी का मजाक, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कसा शिकंजा

जी एंटरटेनमेंट के एक तमिल शो पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने शिकंजा कसा है. दरअसल, तमिल रिएलिटी शो जूनियर सुपरस्टार सीजन 4  (Junior Super Star Season 4) में एक एपिसोड के कॉन्टेंट में पीएम मोदी का नाम लिए जाने और आपत्तिजनक बात कहने को लेकर चैनल पर कंप्लेंट दर्ज कराई गई है. ऐसे में चैनल के खिलाफ सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नोटिस जारी किया है. ये शिकायत बीजेपी आईटी स्टेट प्रेजिडेंट और सोशल मीडिया सेल तमिलनाडू, सीटीआर निर्मल कुमार की तरफ से की गई है. इस शिकायत में आरोप लगाया गया था कि हाल ही में एक तमिल रिएलिटी शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अजीबों-गरीब टिप्पणी की गई थी।

क्या है मामला

सूचना औऱ प्रसारण मंत्रालय ने ये नोटिस बीजेपी द्वारा की गई शिकायत के बाद भेजा है. आरोप है कि शो के दौरान 2 बच्चे स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. 15 जनवरी को शो का ये एपिसोड प्रसारित किया गया था. एपिसोड में दो बच्चे किंग और मिनिस्टर के तौर पर तैयार किए गए थे. पॉपुलर तमिल हिस्टॉरिकल पॉलिटिकल फिल्म Imsai Arasan 23am Pulikesi के एक सीन को फनी अंदाज में दर्शाया जा रहा था, तभी इस कंटेंट में व्यूवर ने ध्यान दिया और आपत्ति दर्ज कराई.

नोटिस में लिखा गया है कि- ‘ जी तमिल टीवी द्वारा प्रसारित किए गए टीवी प्रोग्राम जूनियर सुपर स्टार सीजन 4 के एक एपिसोड को लेकर मिनिस्ट्री को शिकायत प्राप्त हुई है. 15 जनवरी 2022 को प्रसारित किए गए शो के एपिसोड को लेकर दर्ज कराई गई आपत्ति पर 7 दिन के अंदर जवाब देना होगा.’

दो बच्चे सुना रहे हैं ‘राजा’ की कहानी

सोशल मीडिया पर भी ये दो मिनट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बच्चे एपिसोड में एक ऐसे राजा की कहानी सुनाते हुए दिख रहे हैं जिसने ‘ब्लैक मनी’ को खत्म करने के लिए नोटबंदी करने की कोशिश की. लेकिन वह इस प्रॉसेस में फेल हो गया. बच्चे आगे कहते हैं कि ‘राजा’ ‘ब्लैक मनी’ को खत्म करने के बजाय सिर्फ अलग-अलग रंगों की जैकेट पहनकर घूमता है।

इतना ही नहीं बच्चे इस दौरान एक विनिवेश योजना पर भी बोलते हैं और देश में राजा के शासन का मजाक भी उड़ाते नजर आते हैं. इस वीडियो में ये भी नजर आता है कि वहां बैठी ऑडियंस और मौजूदा जज इस पर तालियां बजाते हैं.

ऐसे में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ये पीएम मोदी का मजाक उड़ाने की कोशिश है. निर्मल कुमार ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि 10 साल की उम्र के बच्चे, उन्हें ‘जानबूझकर’ प्रधानमंत्री के खिलाफ ये टिप्पणी करने के लिए कहा गया था. उन्होंने चैनल पर आरोप लगाया कि वह प्रधानमंत्री के खिलाफ फैलाई जा रही “गलत गलत सूचना” को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।