कांग्रेस में जिला मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति, 41 प्रवक्ताओं की सूची जारी, यहां देखें…

 भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जिला मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की है। प्रदेश के 41 जिलों में मीडिया प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और महासचिव कम्युनिकेशन अभय तिवारी की सहमति और अनुशंसा के मुताबिक यह नियुक्ति की है। इस संबंध में कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने आदेश जारी कर दिया है।

एमपी कांग्रेस ने जिला मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की है। आदेश के मुताबिक, अंबिका शर्मा को शिवपुरी, अमित चौरसिया को देवास, आनंद जाट को नर्मदापुरम, अवनीश बुंदेला को छतरपुर, अझीत भदोरिया को टीकमगढ़ व निवाड़ी, अभिनव बरौलिया को विदिशा, अमित तावरे को डिंडोरी व उमरिया, आनंद जैन कासलीवल को खरगोन व बड़वानी, भूपेंद्र गुप्ता को सागर, बैजनाथ कुशवाह को श्योपुर जिले का प्रभार सौंपा गया है।

वहीं मिथुन अहिरवार को भोपाल, रवि सक्सेना को ग्वालियर, संतो सिंह गौतम को उज्जैन, स्पर्स चौधरी को नरसिंहपुर, विवेक त्रिपाठी को हरदा, विनय सक्सेना को सतना, डॉ अशोक मार्सकोले को शहडोल व अनूपपुर, रवि वर्मा को अशोकनगर, धर्मेंद्र शर्मा को गुना, नीलाभ शुक्ला को खंडवा और प्रदीप अहिरवार को मंडला जिले का मीडिया प्रभारी बनाया गया है।