शांता फाउंडेशन के सदस्यों ने पूर्णिमा को माँ महामाया परिसर में कन्या पूजन कर कराया भोजन

विनीत चौहान

बिलासपुर 17 जनवरी (वेदांत समाचार)। बिलासपुर शहर से 8 किलोमीटर में ग्राम बैमा-नगोई में स्थापित माँ महामाया देवी मंदिर है जहाँ माह के में पड़ने वाली सभी पुर्णिमा को माँ महामाया परिसर में कन्या पूजन किया जाता है एवं कन्याओं को भोजन कराया जाता है। समिति के साथ मिलकर शांता फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा पुर्णिमा एवं छेरछेरा के शुभ अवसर पर माता स्वरूप कन्याओं की पूजा अर्चना एवं कन्या भोजन में सहभागी बने । शांता फाउंडेशन के सदस्यों ने माँ दुर्गा के रूप में आये सभी कन्याओं को श्रद्धा पूर्वक पूजनोपरांत भोजन कराया। माँ महामाया समिति के साथ मिलकर शांता फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा कन्याओं को भोजन में खीर-पूड़ी मिष्ठान एवं फल दिये गए। अनुष्ठान के साथ ही विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान पुरा परिसर आस्था एवं श्रद्धा में सराबोर रहा।माँ महामाया को समर्पित हर एक पुर्णिमा में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान संस्था के संस्थापक नीरज गेमनानी,नेहा तिवारी, रुपाली पाण्डेय,पूर्णिमा पाण्डेय,दानेश राजपूत,विवेक विश्वकर्मा,जय प्रकाश तिवारी,रोहन तलवानी उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]