समाज के विकास व सामाजिक कार्यो में सबकी सहभागिता आवश्यक- राजस्व मंत्री

0 वार्ड क्र. 25 में विधायक मद से 10 लाख रूपये से बनेगा सामुदायिक भवन

0 राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया कार्य हेतु भूमिपूजन3

कोरबा 16 जनवरी (वेदांत समाचार)। – राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि समाज के विकास तथा सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यो में सबकी सहभागिता आवश्यक है, समाज के विकास में सामाजिक कार्यो में किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि हमारा कोरबा शहर सौहार्द्रपूर्ण  वातावरण के लिए हमेशा जाना जाता रहा है, यहॉं का सौहार्द्र, आपसी प्रेम व भाईचारा कोरबा की पहचान रही है, सभी समाज का सम्पूर्ण विकास हों, नगर की प्रगति हों तथा लोगों को सभी मौलिक सुविधाएं मिले, यह हम सबका प्रमुख उद्देश्य रहा है।


क्त बातें राजस्व मंत्री अग्रवाल ने वार्ड क्र. 25 में आयोजित एक भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विधायक मद से वार्ड क्र. 25 स्थित मातृछाया के समीप सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य 10 लाख रूपये की लागत से कराया जाना हैं, शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उक्त महत्वपूर्ण विकास कार्य का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण तथा वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित थे।

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस मौके पर दिए गए अपने उद्बोधन में आगे कहा कि मातृछाया संस्था के द्वारा धर्म का कार्य किया जा रहा है, हम सभी इस पवित्र कार्य में सहभागी रहेंगे, सामाजिक व धार्मिक कार्यो में, समाज के विकास में  हम सभी को अपनी-अपनी सहभागिता देनी चाहिए, उन्होने आगे कहा कि यहॉं पर विधायक मद से सामुदायिक भवन बनाया जा रहा है, निश्चित रूप से सर्वसुविधायुक्त भवन बनेगा तथा इस भवन के निर्माण में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।


राजस्व मंत्री ने दिया विराट व्यक्तित्व का परिचय- इस अवसर पर विद्याभारती छत्तीसगढ़ के सचिव ठाकुर जुड़ावन सिंह ने अपने उद्बोधन में मातृछाया संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यो का विवरण दिया तथा कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने विराट व्यक्तित्व का परिचय देते हुए यहांॅ पर विधायक मद से सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु अपना सहयोग दिया है, जिसके लिए मैं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद को धन्यवाद देता हूॅं तथा विश्वास रखता हूॅं कि यह भवन अच्छे स्वरूप में बनेगा, जिसका उपयोग समाज के कल्याण के लिए किया जा सकेगा।


 इस अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य सुखसागर निर्मलकर, प्रदीप जायसवाल, फूलचंद सोनवानी, पार्षद अनुज जायसवाल, अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ठाकुर अवधेश सिंह, सेवाभारती के अध्यक्ष डॉ.विशाल उपाध्याय, विद्याभारती छ.ग. सचिव जुड़ावन सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद सीताराम चौहान, रामगोपाल यादव, पूर्व नेताप्रतिपक्ष मुकेश राठौर, कुसुम द्विवेदी, किशोर बुटोलिया, सुनील जैन, अभिषेक शर्मा, वैभव चौरसिया, उमेश सोनी, मुकेश गोयल, ब्रजभूषण तिवारी, यशवंत चौहान, अशोक लोध, राजेश यादव, गोपाल राठौर, अमित सिंह, क्षितिज गोस्वामी, महेन्द्रपाल, गिरीजेश ठाकुर, अरविंद सिंह, लालिमा जायसवाल, मोहम्मद शब्बीर आदि के साथ अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।