फेसबुक से प्रेम की चक्कर में पड़ी किशोरी तस्करों के चंगुल से बची, उत्तर प्रदेश से छुड़ाई गई

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले की एक किशोरी फेसबुक (Facebook Love) पर प्यार के चक्कर में पड़ी और भागकर उत्तर प्रदेश पहुंच गई, लेकिन उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि ‘बॉयफ्रेंड’ (Boy Friend) उसके प्यार का यह सिलसिला देगा. जयनगर पुलिस ने तस्करी करने से पहले नाबालिग को मुजफ्फरनगर से छुड़ा लिया. शनिवार को बच्ची के वापस आने पर परिजनों ने राहत की सांस ली. पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश से जयनगर थाना क्षेत्र के दोसा-चंदनेश्वर ग्राम पंचायत के पश्चिम श्यामनगर क्षेत्र की 15 वर्षीय किशोरी को छुड़ा लिया गया है.

बता दें कि पिछले साल अगस्त में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक युवक ने फेसबुक पर बातचीत की थी. उस बात से प्यार होने में देर नहीं लगी. किशोरी ने एक युवक के साथ परिवार का सपना देखना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि लड़की पिछले साल 10 सितंबर को इसी प्यार के चलते घर से भाग गई थी. काफी खोजबीन के बाद भी परिवार को लड़की का कोई पता नहीं चला और अंत में जयनगर पुलिस स्टेशन में नाबालिग के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की डायरी लिखाई थी.

मोबाइल लोकेशन की मदद से किशोरी को किया बरामद

पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की. जयनगर पुलिस आधुनिक तकनीक की मदद से मामले की जांच शुरू की. नाबालिग के फोन की लोकेशन ट्रेस करने पर इलाके के उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का पता चला. उसके बाद जयनगर थाने की पुलिस ने बिना देर किए उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से बच्ची को छुड़ाया. नाबालिग को शनिवार रात जयनगर थाने लाया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर शादी कर ली. लेकिन उसकी साजिश उसकी तस्करी करने की थी. अब जयनगर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पूछताछ जारी है.

जयनगर थाना इलाके में पहले भी घट चुकी है घटनाएं

गौरतलब है कि इससे पहले जयनगर थाना क्षेत्र में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. कुछ दिन पहले मुंबई से एक नाबालिग को रेस्क्यू किया गया था. पता चला है कि जयनगर निवासी युवती को एक युवक ने दो साल प्रेम प्रसंग के बाद शादी का प्रलोभन देकर घर से भगा ले गया. बाद में यह आरोप लगाया गया कि मुंबई में तस्करी कर लाया गया था. उसकी योजना किशोरी के भविष्य को एक और अंधेरे कोठरी में धकेलने की थी, लेकिन अंत में ऐसा नहीं हुआ. जयनगर पुलिस की मदद से लड़की घर लौटी. इस बार जयनगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से एक और नाबालिग को छुड़ाया.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]