कबीरधाम16 जनवरी (वेदांत समाचार)। कबीरधाम जिले में धार्मिक सौहाद्र के मामले के बाद एक बार फिर भाजपा ने बाहरियों के धमक का आरोप लगाया है, जिसे संज्ञान लेते हुए, मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर जिले के कारखानों और कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी खंगालना पुलिस ने शुरू कर दी है। जिले में शांति व्यवस्था और अपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत निजी संस्थान/गुड़ फैक्ट्री के संचालकों को उनके अधीनस्थ कर्मचारी, मजदूर आदि का आवश्यक दस्तावेज का संबंधित थाने में सत्यापन कराना होगा।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्ति जो किराए के मकान में रहते हैं, या बाहर से आकर निजी संस्थानों तथा गुडफैक्ट्री आदि में कार्य करते हैं। उनका संपूर्ण सत्यापन दस्तावेज चेक करne के निर्देश दिए हैं। एसपी ने का है कि, किसी प्रकार की कमीं पाई जाती है, तो उचित वैधानिक कार्रवाई कि जाए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के द्वारा लगातार जिले के भीतर अन्य राज्य, जिलों से आकर गुड फैक्ट्री, कारखानों, दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों, नौकरों, सेवक, सेविकाओं की सूचना संबंधित व्यवसायिक प्रतिष्ठान के मालिकों ने निकटतम थाने में सत्यापन कराने। जिले के भीतर समस्त मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों तथा व्यापारिक संस्थानों की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को सत्यापन के लिए उपलब्ध कराने समझाइश दिया जा रहा है, साथ ही संस्थान के मालिकों को यह भी जानकारी दिया गया कि आमतौर पर व्यापार एवं व्यवसाय करने के लिये बहुत से व्यक्ति जिले के बाहर एवं विभिन्न प्रदेशों से कबीरधाम जिले में आ रहे हैं, जिनके साथ में विभिन्न प्रकार के आपराधिक किस्म के व्यक्ति भी आ रहे हैं, जिन पर खास नजर रखें, कुछ अपराधी भी जिनके द्वारा पूर्व में बहुत से आपराधिक कृत्य करते हुये गंभीर अपराध घटित किया गया है, ऐसे अपराधिक तत्वों से नगर की शांति व्यवस्था को खतरा होने के साथ-साथ मानव जीवन और लोक संपत्ति की क्षति की आशंका व भय का वातावरण बना रहता है जिस का विशेष ध्यान रखते हुए लगातार समस्त थाना एवं चौकी के पुलिस टीम के द्वारा गुड फैक्ट्री, कारखाना, धान खरीदी केंद्र, किरायेदारों एवं निजी संस्थानों में आकस्मिक चेकिंग की जा रही है।
[metaslider id="347522"]