बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक ध्यान दें, चेक पेमेंट के लिए अब जरूरी है कंफर्मेशन, 1 फरवरी से लागू हो रहा नियम

सरकारी संस्था बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) 1 फरवरी, 2022 से एक नया नियम लाने जा रहा है. यह नियम चेक क्लीरेंस को लेकर है. इसे पॉजिटिव पे कंफर्मेशन (positive pay confirmation) का नाम दिया गया है. चेक पेमेंट के लिए 1 फरवरी से कंफर्मेशन जरूरी होगा अन्यथा चेक को बिना पेमेंट के क्लीयरिंग या इंटरसोल को लौटा दिया जाएगा. पॉजिटिव पे कंफर्मेशन का नया नियम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बनाया है.

नए नियम के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति को चेक देना है, तो उससे पहले चेक से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी बैंक में देनी होगी. इससे बैंक ऑफ बड़ौदा को ऊंची कीमतों के चेक को पास करने में परेशानी नहीं होगी और बैंक को री-कंफर्मेशन के लिए ग्राहक को फोन नहीं करना होगा. 10 लाख रुपये या उससे अधिक के चेक के लिए पॉजिटिव पे कंफर्मेशन अनिवार्य होगा, नहीं तो उसे पेमेंट के बिना ही इंटरसोल को लौटा दिया जाएगा.

कैसे करें चेक क्लीरेंस

कोई ग्राहक चाहे तो 50,000 रुपये या उससे अधिक के चेक को कंफर्म कर सकता है. एम कनेक्ट प्लस, बड़ौदा नेट बैंकिंग, ब्रांच में जाकर या 8422009988 पर एसएमएस कर चेक को कंफर्म करा सकते हैं. चेक कंफर्मेशन के लिए ग्राहक को 6 जरूरी बातों की जानकारी देनी होगी. इसमें पेयी का नाम, चेक अमाउंट, खाता संख्या, चेक नंबर, ट्रांजेक्शन कोड और चेक की तारीख बतानी होगी. एक बार रजिस्टर्ड कंफर्मेशन करने के बाद उसमें न तो बदलाव कर सकते हैं और न ही उसे डिलीट कर सकते हैं. हालांकि कस्टमर चाहे तो सीटीसी क्लीयरिंग में जाने से पहले चेक पेमेंट को रुकवा सकता है.

चेक को तभी पास किया जाएगा जब सीटीसी क्लीयरिंग में दिए गए चेक की जानकारी पॉजिटिव पे कंफर्मेशन से मिलान करेगी. इसके अलावा चेक देने वाले व्यक्ति के खाते में पर्याप्त बैलेंस और हस्ताक्षर को भी वेरिफाई किया जाएगा. जिस चेक के लिए शाम 6 बजे तक कंफर्मेशन प्राप्त होगा, उसे अगले क्लीयरिंग सेशन के लिए प्रोसेसिंग में भेज दिया जाएगा. 6 बजे के बाद मिले कंफर्मेशन के लिए अगले दिन प्रोसेसिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.

क्या है चेक क्लीरेंस का नियम

चेक से जुड़ा पॉजिटिव पे कंफर्मेशन का वेरिफिकेशन होने के बाद ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक रेफरेंस या रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा. चेक जारी करते वक्त ग्राहक को अपने खाते में पर्याप्त बैलेंस रखना चाहिए ताकि चेक बाउंस होने की नौबत न आए. चेक का कंफर्मेशन किसी एक ही मोड से देना है. पुराने चेक को यानी कि कंफर्मेशन की तारीख से 3 महीने पुराने चेक को नहीं लिया जाएगा. भविष्य के किसी तारीख के चेक को स्वीकार किया जाएगा.

पॉजिटिव पे कंफर्मेशन के लिए ग्राहक मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, ब्रांच विजिट, एसएमएस और कॉल सेंटर का सहारा ले सकता है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसके लिए वर्चुअल मोबाइल नंबर 8422009988 की सुविधा दी है. सीपीपीएस लिखकर अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक डेट, चेक अकाउंट, ट्रांजेक्शन कोड, पेयी का नाम के साथ 8422009988 पर भेजना है. कस्टमर चाहे तो कॉल सेंटर पर फोन कर भी चेक का कंफर्मेशन करा सकता है. इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800 258 4455 और 1800 102 4455 पर फोन किया जा सकता है. इसमें ग्राहक की पहले पहचान की जाएगी, उसके बाद चेक कंफर्मेशन किया जाएगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]