Ashes: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की आंखों पर पड़ गया पर्दा, गेंद ने लिया बल्ले का किनारा लेकिन किसी ने नहीं की अपील, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होबार्ट में एशेज सीरीज (Ashes Series) का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अपनी पहली पारी में 303 रन बनाए हैं. उसको यहां तक पहुंचाया कोविड से जूझ कर लौटे बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने. हेड ने बेहतरीन 101 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की पारी मैच के दूसरे दिन शनिवार को सिमट गई. और फिर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम. इस सीरीज में इंग्लैंड ने अपनी तीसरी सलामी बल्लेबाजी जोड़ी को उतारा. इंग्लैंड की तरफ से रोरी बर्न्स (Rory Burns) और जैक क्रॉले (Zak Crawly) ने पारी की शुरुआत की. इस जोड़ी को पहले ही ओवर में एक जीवनदान मिल गया.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे मिचेल स्टार्क की आखिरी गेंद पर बर्न्स चूक गए. स्टार्क की ये गेंद लैंग्थ गेंद थी जिस पर बर्न्स चूक गए. गेंद बल्ले के काफी करीब से गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इसे लेकर अपील नहीं की. वहीं रिप्ले में बताया गया कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर गई थी. अल्ट्रा एज में में ये साफ पता चल रहा था. यहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर में विकेट लेने का मौका खो दिया.

बर्न्स नहीं उठा पाए फायदा

बर्न्स के लिए ये जीवनदान था, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए. यह बल्लेबाज सिर्फ छह गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गया. दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर बर्न्स और क्रॉले के बीच रन लेने में गफलत हुई और मार्नस लाबुशेन ने डायरेक्ट हिट मारकर बर्न्स को पवेलियन की राह दिखाई. बर्न्स का इस सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने इस मैच से पहले एडिलेड और ब्रिस्बेन में मैच खेले थे लेकिन दोनों मैचों में विफल रहे थे. एडिलेड में उन्होंने चार और 34 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद ब्रिस्बेन में उन्होंने पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 13 रन बनाए. उनके जोड़ीदार क्रॉले भी अपनी पारी को 18 रनों से आगे नहीं ले जा पाए. उन्हें पैट कमिंस ने हेड के हाथों कैच कराया.

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में हेड ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली. उनके अलावा कैमरून ग्रीन ने अर्धशतकीय पारी खेली. ग्रीन ने 109 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 74 रन बनाए. लाबुशेन ने 44 रनों की पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे. एलेक्स कैरी के बल्ले से 24 रन निकले. नाथन लॉयन ने 27 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट लिए. ऑली रॉबिनसन और क्रिस वोक्स ने दो-दो विकेट लिए.