बेटे की मौत से बदहवास मां ने लगा दी हॉस्पिटल के दूसरे फ्लोर से छलांग, ICU में भर्ती…

मां के लिए उसकी संतान से बढ़कर कुछ नहीं होता। वह उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है,लेकिन अगर वही बेटा उसकी जिंदगी से सदा के लिए दूर हो जाए तो? राजस्थान के अजमेर में एक मां ने जब अपने बेटे के मौत की खबर सुनी तो उसने हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल से ही छलांग लगा दी। ऐसा कदम उठाने के बाद उसे काफी चोटें आई हैं और वह इस समय आईसीयू में भर्ती है।

पुलिस ने बताया कि राजस्थान के अजमेर जिले में रविवार को अपने बेटे की मौत से सदमे में आई 40 वर्षीय एक महिला अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूद गई। उन्होंने बताया कि रेखा लोहार को हाथ,पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उनका अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोतवाली इलाके में हुई,जब रेखा लोहार का 18 वर्षीय बेटा योगेश कुमार की मौत हो गई।

थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को योगेश ने गलती से कुछ दवा खा ली थी,जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। उसका चार दिन से इलाज चल रहा था लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर महिला सदमे में आ गई और उसने आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि उनके पति राकेश ड्राइवर का काम करते हैं।