जांजगीर-चांपा 14 जनवरी (वेदांत समाचार)। सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग को पदोन्नत कर प्रधान पाठक बनाया जाएगा। इसके लिए डीईओ कार्यालय से समय-सारणी जारी की गई है और इस आधार पर कार्रवाई करने को कहा गया है। 14 जनवरी को डीईओ कार्यालय में सहायक शिक्षक एलबी की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन होगा और 18 जनवरी को सूची में दावा आपत्ति प्राप्त की जाएगी। सहायक शिक्षक एलबी से शिक्षक एलबी के पद पर पदोन्नति संयुक्त संचालक द्वारा किये जाने के बाद प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग की जाएगी।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति के लिए निर्धारित न्यूनतम अनुभव 5 वर्ष को केवल एक बार के लिए शिथिल करते हुए न्यूनतम अनुभव को 3 वर्ष निर्धारित किया गया है। 31 जनवरी 2022 तक प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति नियम अनुसार, पदोन्नति आदेश जारी किया जाना है और 5 जनवरी तक इसकी जानकारी आयुक्त लोक शिक्षण को भेजा जाना है। इसके लिए डीईओ कार्यालय से समय-सारणी जारी की गई है।
जिसमें सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन 14 जनवरी को डीईओ कार्यालय में किया जाएगा। जारी सूची में दावा आपत्ति 18 जनवरी तक किए जा सकेंगे। दावा आपत्ति के बाद संशोधित अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन 19 जनवरी को किया जाएगा। 23 जनवरी को बीईओ व प्राचार्यों से गोपनीय चरित्रावली व चल अचल संपत्ति का प्रस्ताव मंगाया जाएगा। इसी तरह सहायक शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति के लिए डीपीसी की बैठक 25 जनवरी को डीईओ कार्यालय में होगी। काउंसिलिंग 27, 28 व 29 जनवरी को की जाएगी। जबकि पदोन्नति आदेश 30 जनवरी को डीईओ कार्यालय से जारी होगा।
[metaslider id="347522"]