कोरबा : नाबालिग की तलाश के लिए ASI मांग रहा 50 हजार, लाइन अटैच

कोरबा 14 जनवरी (वेदांत समाचार)। उरगा थाना में पदस्थ एएसआई अनिल खाण्डे के विरुद्ध शिकायत की तहरीर बड़ी लंबी है। हाल ही में हुई एक शिकायत पर जहां उसके विरुद्ध जांच के निर्देश पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कोरबा सीएसपी योगेश साहू को दिए हैं वहीं अनिल खाण्डे के विरुद्ध एक और मामला सामने आया है। इस मामले के आवेदक की 16 वर्षीय पुत्री 9 दिसंबर 2021 से घर से लापता है। पुत्री को ग्राम सुंदरैली बाराद्वार निवासी जानू सिंह पिता मोहन अपने साथ भगाकर ले गया है। पीड़ित पिता ने इसकी सूचना थाना में दे दी है और जानू सिंह का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करा दिया है जिससे उसकी पुत्री से बात होती है। इस नाबालिग लड़की को आज पर्यंत तलाशा नहीं जा सका है वहीं अनिल खाण्डे के द्वारा आवेदक से उसकी बेटी की तलाश करने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की जा रही है।

पीड़ित ने 4 जनवरी 2022 को पुलिस अधीक्षक के जनदर्शन में शिकायत करते हुए बेटी की तलाश की गुहार लगाई है। बता दें कि इससे पहले भी अनिल खाण्डे के विरुद्ध कांग्रेस कमेटी बरपाली की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती हरकुमारी बिंझवार एवं युवक कांग्रेस के नेता राघव साहू ने भी अभद्रता करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। हाल ही में ग्राम पंचायत नोनबिर्रा निवासी सरवन सिंह नेताम आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मी ने बलात्कार की पीड़िता लड़की से उसके विरुद्ध झूठी एफआईआर दर्ज कराने और ऐसा नहीं करने के एवज में दो खोखा देने की मांग एएसआई अनिल खांडे द्वारा करने की शिकायत की है। पीड़ित सरवन कुमार से 1 लाख रुपए मांग कर, नहीं होने पर 20 हजार नगद लेकर शेष राशि देने के लिए एएसआई द्वारा दबाव बनाया गया है। देखना है कि एएसआई अनिल खाण्डे के विरुद्ध मिल रही शिकायतों पर कराई जा रही जांच कब तक पूरी होगी और तथ्यों के आधार पर क्या कार्यवाही की जाएगी? हालांकि इस मामले में और पूर्व की शिकायतों के आधार पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अनिल खांडे को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने का निर्देश दे दिया है और पिछले दिनों अनिल खांडे ने पुलिस लाइन में अपनी आमद दर्ज करा दी है।