हेलीपेड से पी.एम.आवास योजना कालोनी तक फैली एल.ई.डी. की दुधिया रोशनी

0 राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया स्ट्रीट लाईट व्यवस्था का लाईटअप

कोरबा 13जनवरी (वेदांत समाचार)। मुड़ापार हेलीपेड से होकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई कालोनी तक की सड़क उस वक्त एल.ई.डी.लाईट की दुधिया रोशनी से नहा उठी जब मंगलवार को प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नवस्थापित स्ट्रीट लाईट का स्वीच आन किया। उन्होने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण व स्वीच आन कर उक्त स्ट्रीट लाईट व्यवस्था का लाईटअप किया।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 25 के अंतर्गत आने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना निर्मित कालोनी से मुड़ापार हेलीपेड तक 07 लाख 11 हजार रूपये की लागत से स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था की गई है, इसके तहत 22 विद्युत खंभे स्थापित किए गए हैं तथा इन विद्युत खंभों में 90 वाट की 32 एल.ई.डी. लाईटें लगाई गई हैं।

प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उक्त स्ट्रीट लाईट व्यवस्था का लाईटअप उनके करकमलों से किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्रप्रताप जायसवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्यगण, पार्षदगण व एल्डरमेनगण उपस्थित थे। इस अवसर पर राजस्व मंत्री अग्रवाल ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया एवं स्ट्रीट लाईट का मेन स्वीच आन कर उक्त सड़क रोशनी व्यवस्था को जनता जनार्दन की सेवा में समर्पित किया।

इस मौके पर उन्होने कहा कि हेलीपेड से पी.एम.आवास योजना कालोनी तक की सड़क पर अंधेरा था, रात्रि को आवागमन में असुविधा होती थी, इस मार्ग पर मुक्तिधाम भी स्थित हैं, वहीं यह सड़क कुष्ठ आश्रम की ओर जाती है, रात्रि के समय अंधेरा रहने से लोगों को यहॉं से गुजरने में अंधेरे का सामना करना पड़ता था, अब इस सड़क पर रोशनी की व्यवस्था कर दी गई है, इस मार्ग पर आवागमन में अब अंधेरा नहीं रहेगा।

उन्होने कहा कि निगम द्वारा अन्य विकास कार्यो के साथ-साथ सड़क रोशनी व्यवस्था व विद्युतविहीन बस्तियों, मोहल्लों में बिजली की सुविधा पहुंचाने का कार्य व्यापक पैमाने पर किया गया है, पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के कार्यकाल में सम्पूर्ण विद्युतीकरण की एक सुनियोजित योजना तैयार कर उस पर अमल किया गया तथा बरसों से अंधेरे में डूबी बस्तियों, मोहल्लों, ग्रामों व मार्गो में बिजली की सुविधा पहुंचाई गई।


       लाईटअप कार्यक्रम के दौरान सभापति श्यामसुंदर सोनी एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, फूलचंद सोनवानी, पालूराम साहू, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, अनुज जायसवाल, एल्डरमेन आरिफ खान, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर अवधेश सिंह, पूर्व पार्षद मनकराम साहू, राजेश यादव, अमित मिरे, निक्की गोयल, मेहताब अली, यशवंत चौहान, कुंजबिहारी साहू, रमेश सांडे आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।