SSP के पास महिला सिपाही की गुहार!कहा- सर सिपाही हूं पति ने जला कर मारने की कोशिश की, केस दर्ज हुआ लेकिन नहीं हो रही अब तक कोई कार्रवाई

बिहार के भागलपुर (Bhagalpur Bihar) में एक महिला सिपाही ने एसपी के पास गुहार लगाई है और कहा कि उसके पति ने उसे जलाकर मारने की कोशिश की जिसके बाद वह 15 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही और अब मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस उसके पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. महिला ने भागलपुर एसएसपी के पास गुहार लगाते हुए कहा कि सर मैं सिपाही हूं. बेगूसराय जिला बल में तैनात हूं. शादी के बाद से ही पति प्रताड़ित करता था. ससुराल वालों ने जलाकर मारने की कोशिश की. इसके बाद केस दर्ज कराया पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. महिला ने एसएसपी राम बाबू को बताया कि उस घटना को लेकर 28 जुलाई 2021 को उसने नाथनगर थाने में केस दर्ज कराया गया पर अभी तक  कोई कार्रवाई नहीं की है. यहां तक कि जब वह थाने पर जाती है तो थानेदार ठीक से बात भी नहीं करते हैं.

महिला सिपाही ने एसएसपी के सामने गुहार लगाते कहा कि वह नाथनगर इलाके की रहने वाली है. उसकी शादी भी नाथनगर इलाके में ही हुई है. शादी के बाद उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहे.और जब मन नहीं भरा तो शरीर पर केरोसिन छिड़ककर जलाने की कोशिश की गयी. इसके बाद वह मायागंज हॉस्पीटल में 15 दिनों तक भर्ती रही और वहां इलाज कराया. उस घटना को लेकर 28 जुलाई 2021 को नाथनगर थाने में केस दर्ज कराया गया पर अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. मामले में उनका कहना है कि उनका पति मुंबई में रहते हैं

एसएसपी ने थानेदार को लगाई फटकार

महिला सिपाही की गुहार सुनने के बाद एसएसपी राम बाबू ने नाथनगर थानेदार सज्जाद हुसैन को तुरंत कॉल किया और अभियुक्त की गिरफ्तारी के आदेश के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने की वजह पूछी. इसपर इंस्पेक्टर ने कहा कि मुख्य आरोपी महिला सिपाही का पति मुंबई में रहता है. इसपर एसएसपी ने थानेदार को फटकार लगाते हुए कहा कि वह मुंबई में रहता है तो उसकी गिरफ्तारी के लिए अभी तक क्या किया गया. एसपी ने थानेदार से पूछा कि अगर कोई अपरा करने के बाद दूसरे प्रदेश में चला जाएगा तो क्या उसकी गिरफ्तारी नहीं होगी. एसएसपी राम बाबू ने थानेदार से मुंबई पुलिस से सहयोग लेकर अभियुक्त को गिरफ्तार करने का आदेश दिया