जब अभिषेक बच्चन की ठुकराई इन 3 फिल्मों ने संवार दिया आमिर खान का करियर

मुंबई : अभिषेक बच्चन ने पर्दे पर एक से बढ़कर एक कई शानदार किरदार निभाए हैं. हालांकि उनकी तुलना फिर भी उनके पिता अमिताभ बच्चन से होती है और उनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि वो अपने पिता की तरह सफलता हासिल नहीं कर पाए. हालांकि अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआती दिनों में कुछ ऐसी फिल्मों को ठुकराया, जिन्हें अगर वो कर लेते तो उनका करियर आज एक बड़े मुकाम पर होता.

उन्होंने तीन ऐसी फिल्में रिजेक्ट की थी, जिनमें बाद में आमिर खान नजर आए. उन तीनों फिल्मों के जरिए आमिर खान पर्दे के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी छा गए. चलिए आप को उन तीन फिल्मों के बारे में बताते हैं

लगान

लिस्ट में सबसे पहला नाम है साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘लगान’ का. आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए सालों बाद भी आमिर खान को याद किया जाता है. ये फिल्म इस कदर सक्सेसफुल हुई थी कि इसे ऑस्कर में भी नॉमिनेट किया गया था. ये फिल्म भले ही ऑस्कर में अवॉर्ड नहीं जीत पाई थी, लेकिन इस फिल्म ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. जब आशुतोष ये फिल्म बना रहे थे तो सबसे पहले उन्होंने इसका ऑफर अभिषेक को दिया था. हालांकि उन्होंने मना कर दिया था, जिसके बाद आमिर खान इस फिल्म का हिस्सा बने थे.

दिल चाहता है

इस लिस्ट में दूसरा नाम है फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी ‘दिल चाहता है’ का. इस फिल्म के जरिए फरहान ने बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था. ये उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी. रिपोर्ट्स की मानें तो फरहान इस फिल्म में अभिषेक को लेना चाहते थे. लेकिन उनके मना करने के बाद आमिर को इस फिल्म में कास्ट किया गया था.

रंग दे बसंती

एक नाम साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का भी है. अभिषेक बच्चन ने एक बार खुद बताया था कि उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई थी. हालांकि वो इसकी स्टोरी लाइन समझ नहीं पाए थे, जिसकी वजह से उलझन में उन्होंने फिल्म के लिए मना कर दिया था. ओम प्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आमिर को कास्ट किया गया था और आमिर इस फिल्म के जरिए चमक उठे थे.