नई दिल्ली । साल 2018 के तीन साल के बाद अब एक बार फिर से ऑस्कर अवॉर्ड समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।ऑस्कर अवॉर्ड में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हुईं, किसे कौन सा अवॉर्ड मिला इस बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है। ऐसे में फिर से ऑस्कर अवॉर्ड को संचालित किया जा रहा है।एबीसी एंटरटेनमेंट और हुलु ओरिजिनल के प्रेजिडेंट क्रेग एरविच ने इस बात की घोषणा मंगलवार को एक टेलीविजन क्रिटिक्स एसोसिएशन के शीतकालीन वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस टूर के दौरान की। हालांकि, इस समारोह की मेजबानी की कमान इस बार किसके हाथों में होगी, इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है।
27 मार्च को लॉस एंजेलिस में होगा समारोह
पूरी दुनियाभर में कोरोना महामारी के चलते कई कार्यक्रमों पर गहरा असर पड़ा। कई अवॉर्ड शोज भी रद्द कर दिए गए थे। एक तरफ जहां कोविड के बढ़ते मामलों को देखने के बाद कई अवॉर्ड शोज अपने फंक्शन्स की डेट आगे बढ़ा रहे हैं तो वहीं वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि 27 मार्च को लॉस एंजेलिस में ऑस्कर अवॉर्ड आयोजित करने की तैयारियां चल रही हैं।
तीन साल से नहीं था कोई होस्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एबीसी एंटरटेनमेंट प्रेसिडेंट क्रेग एरविच से ये पूछा गया कि इस बार ऑस्कर समारोह का होस्ट कौन होगा, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ‘हो सकता है मैं हूं’। बता दें कि पिछले सालों में ऑस्कर अवॉर्ड समारोह को कोई न कोई सेलिब्रिटी होस्ट करता रहा है, लेकिन साल 2019 से लेकर 2021 तक किसी ने भी इसकी मेजबानी नहीं की। तीन सालों में इसकी रेटिंग्स काफी बदलाव देखने को मिले। साल 2021 में अमेरिका में ही 10.4 मिलियन लोगों ने ही देखा है।
टॉम हॉलैंड ने ऑस्कर मेजबानी की जताई थी इच्छा
ब्रिटिश एक्टर टॉम हॉलैंड के एक फैन ने उन्हें ये सुझाव दिया था कि उनकी फिल्म स्पाइडर मैन- नो वे होम को एक बड़ी सफलता मिली है। जिसके बाद उन्हें अपनी को-स्टार जेंडया के साथ इस शो को होस्ट करना चाहिए। टॉम हॉलैंड ने भी एक बातचीत के दौरान इस शो को होस्ट करने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वो इस शो को होस्ट करना पसंद करेंगे। इस समारोह को अब तक जिमी किमेल, कॉमेडियन्स क्रिस रॉक और एलेन डीजेनेरस जैसे सितारे होस्ट कर चुके हैं। ऑस्कर के नॉमिनेशन्स की घोषणा 8 फरवरी को होगी।
[metaslider id="347522"]