आंखों को संक्रमण से बचाने में मददगार है ये होममेड काजल, जानिए इसे बनाने का तरीका !

बड़ी बड़ी सुंदर आंखें आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं. यही वजह है कि अक्सर लड़कियां मेकअप के दौरान अपनी आंखों को खासतौर पर हाईलाइट करती हैं. अगर किसी लड़की को मेकअप का शौक न भी हो, तो भी वो कम से कम काजल (Kajal) तो लगाती ही है. काजल आपकी छोटी आंखों को भी बड़ा और खूबसूरत लुक देने का काम करता है. साथ ही आंखों में एक चमक ले आता है. लेकिन रोजाना में केमिकल वाला काजल लगाने से आपको आंखों में संक्रमण (Infection) और जलन आदि समस्याओं का खतरा रहता है. ऐसे में बेहतर है कि आप होममेड काजल (Homemade Kajal) का इस्तेमाल करें.

कम से कम सर्दियों में तो आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं क्योंकि सर्दियों में काजल फैलने का ज्यादा रिस्क नहीं होता. ये सस्ता होने के साथ आपकी आंखों के लिए भी सुरक्षित होता है. यहां जानिए बादाम और घी से बने आयुर्वेदिक काजल को बनाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में.

काजल बनाने का तरीका

घर में काजल बनाने का तरीका सदियों पुराना है. तमाम घरों में आज भी छोटे बच्चों को घर में प्राकृतिक चीजों से शुद्ध काजल तैयार करके लगाया जाता है. घी और बादाम का काजल बनाने के लिए आपको दीये में घी डालकर उसमें रुई की बाती डालनी है और दो स्टील के गिलास दीये के दोनों ओर रखने हैं. इन गिलासों पर आप एक तांबे की प्लेट रखें और दीपक जला दें. अब किसी चीज की मदद से बादाम को पकड़कर दीये की लौ पर रखकर जलाना है. आप जितना बादाम को जलाएंगी, उतनी कालिख तांबे की प्लेट पर जमा हो जाएगी. जब दीये में बादाम और घी खत्म हो जाए तब प्लेट को हटाकर अलग कहीं रख दें और ठंडा होने दें. इसके बाद इस काजल के पाउडर को निकालकर किसी स्टरलाइज्ड कंटेनर में डाल दें. इसके बाद बादाम के तेल की कुछ बूंदे जरूरत के हिसाब से इस काजल में डालें और इसे आंखों में लगाएं.

जानिए इसके फायदे

1. बादाम से बना ये काजल विटामिन ई से भरपूर होता है. ऐसे में आपकी आंखों की सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. ये पलकों को मोटा और काला बनाता है, साथ ही आंखों की थकान को भी दूर करने का काम करता है.

2. घी से बना ये काजल पलकों के नीचे फंसे सूक्ष्म कणों को हटाकर आंखों की सफाई करता है और आंखों में जलन और आंसू आने की समस्या को दूर करता है. इसे लगाने से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल की समस्या भी दूर होती है.

3. काजल बनाने में उपयोग किया जाने वाला तांबा आंखों की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है और आंखों के संक्रमण का रिस्क कम करता है. इसे लगाने से आंखों की रोशनी बेहतर होती है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]