दंतेवाड़ा में पदस्थ DSP शिल्पा साहू ने किया नेत्र दान का एलान

दंंतेवाड़ा 12 जनवरी (वेदांत समाचार)। नक्सली क्षेत्र में पुलिस विभाग में बतौर उप पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं दे रहीं शिल्पा साहू ने मृत्यु के पश्चात अपनी आंखें दान देने की घोषणा की हैं. फेसबुक के माध्यम से उनके इस घोषणा का हर ओर से प्रशंसा किया जा रहा है. वर्तमान में दुर्ग में रह कर शिल्पा साहू के पति देवांश सिंह राठौर भी छत्तीसगढ़ में ही पुलिस विभाग में पदस्थ हैं.

फेसबुक के सहारे नेत्रदान की घोषणा

शिल्पा साहू ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मैं जाते वक्त इस दुनिया को अपनी आंखें देकर जाऊंगी. कहते हैं गुप्त दान (जिसका जिक्र न किया जाए) को सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है. लेकिन मैं अपने इस दान को उजागर करना चाहती हूं. क्योंकि इससे प्रेरित होकर और लोग भी अगर यह दान करते हैं तो कई लोगों का जीवन सार्थक हो जाएगा. हमारी देह के प्राण विहीन होने पर यदि हमारी आंखें किसी को दृष्टि सुख दे सकती हैं,तो इससे महान कार्य कुछ दूसरा नहीं हो सकता.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]