BREAKING : रायपुर जिला प्रशासन ने की निजी चिकित्सालय के संचालकों से चर्चा, ऑक्सीजन बेड की ली जानकारी

रायपुर 12 जनवरी (वेदांत समाचार)। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निजी चिकित्सालय के संचालकों से चर्चा की। ऑक्सीजन बेड सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली गई। कोरोना से प्रभावित मरीजों की चिकित्सा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से भी की जा सकती है।

बता दें कि राजधानी रायपुर में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। रोजाना 0.82 प्रतिशत की औसत से संक्रमण का दर बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 17 फीसदी के पार हो गया। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रायपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1454 नए मरीज मिले। वहीं संक्रमण दर 17.90 प्रतिशत दर्ज किया गया। बता दें कि बीते पांच दिनों से 4.13 फीसदी संक्रमण दर बढ़ा है। वहीं एक ही दिन में संक्रमण दर साढ़े तीन गुना बढ़ा है। रायपुर में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 7266 हो गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]