KORBA BREAKING:कोरबा में ACB की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप


कोरबा,05 अप्रैल (वेदांत समाचार)। जिले में एसीबी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसीबी बिलासपुर में प्रार्थी पंचराम चौहान निवासी केसला जिला कोरबा द्वारा लिखित शिकायत की गई थी कि उसके पास एक बोलेरो वाहन है। सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा ने उससे 50 हजार रुपए की मांग की थी ताकि वह उसके वाहन को जब्त न करे। प्रार्थी ने एसीबी को बताया कि वह रिश्वत नहीं देना चाहता है, इसलिए एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराने के बाद अनावेदक को पकड़ने की योजना बनाई।

एसीबी की कार्रवाई
आज 5 अप्रैल को प्रार्थी को सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा के पास मांगी गई रिश्वती रकम में से व्यवस्था हुई राशि 10 हजार रूपये को देने के लिए भेजा गया। थाना कोतवाली के परिसर में प्रार्थी से रिश्वती रकम 10 हजार रूपये को लेते हुए मनोज मिश्रा को एसीबी की टीम द्वारा रिश्वती रकम सहित पकड़ा गया।

पुलिस महकमे में हड़कंप
सहायक उप निरीक्षक के विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 7 माह में पुलिस वालों पर यह लगातार 6 वीं ट्रैप की कार्यवाही है। आज कोरबा में हुई यह ट्रैप कार्यवाही दिन भर चर्चा का विषय बनी रही।