रिवाल्वर रानी गिरफ़्तार! चार बंदूक और देशी कट्टे समेत 171 राउंड ज़िन्दा कारतूस भी बरामद, मुख्य आरोपी पति फरार

अवैध हथियार (Illegal Weapon) का हब कहे जाने वाले बिहार के मुंगेर में अब एक महिला को हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यहां मंगलवार क बड़ी कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव के रहने वाले जमशेर आलम उर्फ सुगो के घर में छापेमारी की और भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचाना मिली थी कि उक्त शख्स के घर में बड़ी संख्या में अवैध हथियार रखी हुई है, जिसकी डिलीवरी कहीं बाहर की जानी है.

ऐसे में मुंगेर एसपी के निर्देश पर डीआईयू और मुफस्सिल थाना के पुलिस की टीम शख्स के घर छापेमारी करने पहुंची और यहां से चार पिस्टल (7.65 एमएम), आठ मैगजीन, एक देशी कट्टा और 7.65 एमएम की 171 पीस जिंदा कारतूस और तीन मोबइल बरामद किया. पुलिस की दबिश से पहले ही मुख्य आरोपी जमशेर आलम फरार हो गया.

मुख्य आरोपी फरार महिला तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध हथियार के धंधे में संलिप्त उसकी पत्नी बीबी रौनक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद जमशेर की पत्नी बीबी रौनक ने कहा कि मेरे पति अवैध हथियार का काम करते हैं. पुलिस को अवैध हथियार के धंधे में उनकी पत्नी की भी संलिप्ता दिखी. इसके बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत जमशेर की पत्नी बीबी रौनक को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया है.

हथियारों की बड़ी डिलीवरी होने की मिली थी सूचना

छापेमारी के बारे में मुंगेर सदर एसडीपीओ नंद जी प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरदह इलाके में अवैध हथियारों की बड़ी डिलीवरी होने वाली है. जिसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने इस सूचना पर बरदह गांव के रहने वाले मोहम्मद जमशेद आलम के घर पर दबिश दी तो वहां भारी संख्या में अवैध हथियार मिला. पुलिस की छापेमारी से पहले ही मोहम्मद जमशेर घर से भागने में कामयाब हुआ. इसके बाद पुलिस ने सभी हथियार को बरामद कर उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मुफस्सिल थाना में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 9/22 धारा 25(1-b)a/26(।)(।।)/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.