शराबी ने स्कूल में मचाया उत्पात, शिक्षिकाओं से बदसलूकी…

मेरठ,16 मार्च 2025। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए दबंगों के हौसले बुलंद हैं। प्रशासन की सख्ती के बावजूद कई स्थानों पर असामाजिक तत्वों के कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला मेरठ से सामने आया है, जहां एक शराबी ने प्राइमरी स्कूल में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। उसने क्लास में पढ़ रही छात्राओं को जबरन बाहर निकाल दिया और शिक्षिकाओं के साथ बदसलूकी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रोहटा थाना क्षेत्र का मामला
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के जिटौला प्राइमरी स्कूल की है। शनिवार को गांव का शिवकुमार उर्फ बबला गुर्जर शराब के नशे में अर्धनग्न हालत में स्कूल पहुंचा। वह कमर में शराब की बोतल लगाए हुए था। उसने बच्चों को क्लास से बाहर भगा दिया और शिक्षिकाओं से बदसलूकी करने लगा।

शराबी बबला स्कूल में घुसकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा और शिक्षिकाओं को धमकाने लगा। शिक्षिकाओं ने जब उसे बाहर जाने के लिए कहा तो उसने मोबाइल छीनने की कोशिश की और गाली-गलौज करने लगा।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना के बाद स्कूल की एक शिक्षिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवकुमार उर्फ बबला गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।