बिहार 11 जनवरी (वेदांत समाचार)। गोपालगंज की स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूट कर भाग रहे तीन लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से तीनों को छुड़ा कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि माझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के पास सोना लूट कर भाग रहे 3 बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
इधर, सदर सडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि तीन लुटेरे हाल ही में जेल से छूट कर आए हुए थे। जिसके बाद वे स्वर्ण व्यवसायी को ही अपना निशाना बनाने लगे थे। इसी बीच आज वे किसी स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूट कर भाग रहे थे। तभी प्रतापपुर गांव में ग्रामीणों ने उसको पकड़ लिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बदमाशों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीनों बदमाशों का इलाज डॉक्टरों के देख-रेख में चल रहा है।
साथ ही सदर सडीपीओ ने बताया कि तीनों लुटेरे अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। जिसमें मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सुरवानिया गांव निवासी साहेब हुसैन के पुत्र पप्पू मियां, सिधवलिया के बलरा सरेया गांव निवासी स्वर्गीय नबी मियां के पुत्र नूर हसन मियां और छपरा के सरेया तरैया गांव निवासी भगवान सिंह के पुत्र गुड्डू सिंह शामिल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
[metaslider id="347522"]