महासमुंद11 जनवरी (वेदांत समाचार)। ज़िले में 10 जनवरी, सोमवार को कुल 2030 हेल्थ वर्कर फ्रटंलाइन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की तीसरी बूस्टर डोज यानी की प्रिकॉशन डोज लगी। ज़िले में कोरोना की तीसरी बूस्टर डोस की एहतियात खुराक देने के लिए पहले ही पूरी तैयारियां कर ली गई थी।
डॉ.मुकुंद राव ने बताया कि महासमुंद ज़िले में 2030 टीके का बूस्टर डोज दिए गए। इसमें 60 प्लस के 383 कोमोर्बिड, 1146 हेल्थ केयर वर्कर और 501 फ्रंटलाइन वर्कर को तीसरा डोज लगी। ज़िला स्वास्थ्य विभाग की ने इसकी तैयारी पूरी कर ली थी।
ज़िला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद गुप्ता ने गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा कि जिन लोगों ने कोवैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है, उन्हें कोवैक्सीन का ही तीसरा डोज देना है। इसी तरह जिन्होंने कोविशील्ड का डोज लिया है, उन्हें कोविशील्ड ही देना है। गाइडलाइन में कहा गया है कि जिनका दूसरे डोज का नौ माह या 39 सप्ताह हो चुका है, उन्हें ही तीसरा डोज देना है. 60 प्लस, हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर कोविन वेबसाइट पर ऑनलाइन या ऑनसाइट पंजीयन करा सकते हैं।या वेक्सिनेशन सेंटर पर भी करा सकते है । कोविन सिस्टम से ऐसे लाभुकों को तीसरे डोज का एसएमएस भी जायेगा।
[metaslider id="347522"]