IND vs SA: टीम इंडिया पर गौतम गंभीर के बड़े बोल, कहा- मैं होता तो रहाणे को निकालता और विहारी को रखता

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली के आने पर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की जगह अजिंक्य रहाणे को बाहर करने की पैरवी की है. उन्होंने कहा कि अगर उनका बस चलता तो वे कोहली के लिए रहाणे को बाहर करते. विराट चोट के चलते दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे. तब उनकी जगह हनुमा विहारी को लिया गया था. अब विराट फिट हैं और वापसी करेंगे. ऐसे में हनुमा पर ही बाहर होने की तलवार लटक रही है. हालांकि उन्होंने जोहानिसबर्ग टेस्ट में अच्छी बैटिंग की थी. रहाणे ने भी इस टेस्ट में फिफ्टी लगाई थी लेकिन वे लंबे समय से बड़े रन नहीं बना पाए हैं.

गंभीर ने कहा, ‘आखिरी टेस्ट में भारत को सब कुछ सही करना होगा. दक्षिण अफ्रीका टेस्ट ड्रॉ कराकर भी खुश होगा. अगर वे भारत को हरा देते हैं तो उनकी लॉटरी लग जाएगी. विराट कोहली टीम में वापस आने वाले हैं. एक बार फिर से मेरी बात ज्यादा फैंस को पसंद नहीं आएगी लेकिन मैं भारतीय कप्तान की जगह अजिंक्य रहाणे को बाहर करता. मैं हनुमा विहारी को ही मिडिल ऑर्डर में रखने के पक्ष में हूं. पहले भी विहारी को जरूरत के हिसाब से टीम से बाहर किया गया है ताकि सीनियर बल्लेबाज को लिया जा सके. मुझे नहीं लगता कि युवा खिलाड़ी के साथ ऐसा होना चाहिए. मैं रहाणे के खिलाफ नहीं हूं, वह अच्छा इंसान है और पिछले मैच में उसने फॉर्म भी दिखाई है. लेकिन भारतीय क्रिकेट से मेरा कोई भी नाता होता तो मैं विहारी के लिए चिंता करता.’

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]