पंजाब (Punajb) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में हुई चूक (Security Breach) का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. इस मुद्दे पर अब देश की दो राष्टीय पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) को पीएम की सुरक्षा चूक की जानकारी दिए जाने को लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी हर तरफ से आलोचना का सामना कर रहे हैं. वहीं, अब प्रियंका गांधी ने इस पर अपना बयान जारी किया है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने बयान में कहा, ‘पीएम मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं. देश की पूरी जनता को उनकी फिक्र है. मुझे भी उनकी चिंता है. बस इसलिए मैंने सीएम चन्नी जी (Charanjit Singh Channi) को फोन करके इस संबंध में जानकारी ली थी.’ गौरतलब है कि बीजेपी द्वारा इस मामले में सीएम चन्नी को फटकार लगाए जाने के बाद प्रियंका गांधी का बयान सामने आया है. बीजेपी ने सीएम चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘प्रियंका गांधी कौन हैं, जिन्हें एक सीटिंग चीफ मिनिस्टर ने ब्रीफ किया है.’
राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर CM चन्नी
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने संबित ने कहा, ‘प्रियंका के पास कौन सा संवैधानिक पद है. उन्हें पीएम की सुरक्षा के संबंध में क्यों लूप में रखा गया? हमारा दृढ़ विश्वास है कि गांधी परिवार को इस पर सफाई देनी चाहिए.’ उन्होंने सीएम चन्नी से सवाल पूछते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक मामले में राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर आ चुके सीएम चन्नी ने हाल ही में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई थी.
‘बीजेपी फैला रही अफवाह, नहीं था जान को कोई खतरा’
उन्होंने कहा, ‘BJP और केंद्र सरकार इस मामले में अफवाह फैला रही है. पंजाब में पीएम की जान को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं था.’ चन्नी ने कहा कि मैंने पीएम से बात करने का समय मांगा है. वे मेरे सम्माननीय हैं और मैं उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं. पंजाब पुलिस की इसमें कोई गलती नहीं थी. सीएम चन्नी ने आगे कहा, ‘बीजेपी के मंत्री और केंद्र सरकार इस बात का बतगंड़ बनाने की कोशिश कर रही है.’ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली में 70 हजार कुर्सियां लगवाई गई थीं, लेकिन 700 लोग भी नहीं आए थे.’
[metaslider id="347522"]