आपका Aadhaar नंबर असली है या नकली, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज-कल आधार कार्ड हर किसी के लिए एक अहम दस्तावेज बन चुका है। इसके जरिए सरकारी व गैर-सरकारी काम बेहद ही आसानी से हो जाते हैं। आजकल बिना आधार के आप कोई भी काम नहीं कर सकते हैं। चाहे आपके घर से जुड़ा काम हो या फिर कोरोना की वैक्सीन लगवानी हर काम के लिए आधार की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आपको यह पता चले कि आपका आधार कार्ड नकली है तो क्या होगा? इसलिए यह जानना जरूरी है कि आपका आधार नकली तो नहीं है। आधार कार्ड असली है या नकली यह जानने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। यह काम आप घर पर बैठे आसानी से कर सकते हैं।

एक बार जब आधार वेरिफिकेशन पेज खुलेगा तो आपको एक टैक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा जहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।

इसके बाद आपको एक कैप्चा दिखाई देगा स्क्रीन पर जिसे आपको दर्ज करना होगा।

यदि आधार संख्या सही है तो आधार संख्या के साथ नाम, राज्य, आयु, लिंग आदि डिटेल के साथ एक नया पेज खुलेगा।

लेकिन अगर आपका आधार नंबर नकली होगा तो यह पेज ओपन नहीं होगा और इनवैलिड आधार नंबर लिखा दिखाई देगा।

मौजूदा दौर में ऑनलाइन ठगी तेजी से बढ़ी है इसलिए लोग पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं। वो किसी भी काम को करने से पहले 10 बार चेक करते हैं। कई बार डॉक्यूमेंट्स का भी गलत इस्तेमाल कर लिया जाता है। कई बार डॉक्यूमेंट नकली आ जाता है। क्योंकि आजकल इसकी शिकायतों में भी वृद्धि हो रही है। इसलिए आपको अब पहले से ज्यादा सतर्क रहना होगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]