बिलासपुर 9 जनवरी (वेदांत समाचार)। देश के कई राज्यों (State) में जाने वाली 19 ट्रेन 9 से 17 जनवरी तक (Influenced) रहेंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर मंडल (Bilaspur Division) के जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम होना है। इसके लिए 9 से 17 जनवरी तक का शेड्यूल तय किया गया है। जिसके चलते जैतहरी-छुलहा (Jaitaharee-Chhulaha)रूट की 19 रेल गाड़ियों को 9 रद्द करने का निर्णय रेलवे प्रबंधन ने लिया है।
बताया जा रहा है कि 18 जनवरी से ये सुविधाएं नियमित रूप से शुरू कर दी जाएंगी। रेलवे प्रबंधन (Railway Management) ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जाहिर किया है। एसईसीआर द्वारा जारी सूचना के मुताबिक बिलासपुर मंडल (Bilaspur Division) के जैतहरी-छुलहा सेक्शन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य होना है। इस काम की शुरुआत 11 जनवरी से होगी, जिसे 16 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस काम की वजह से ही कई यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसमें लंबी दूरी की भी गाड़ियां शामिल हैं।
ये यात्री ट्रेनें रहेंगी रद्द
- रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
- सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द 13 जनवरी को रहेगी।
- उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 15 जनवरी को रद्द रहेगी।
- शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 16 जनवरी को रद्द रहेगी।
- बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 11 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक रद्द रहेगी।
- भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 जनवरी से 15 जनवरी 2022 तक रद्द रहेगी।
- दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 11 व 16 जनवरी को रद्द रहेगी।
- कानपुर से रवाना होने वालीगाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 12 व 17 जनवरी को रद्द रहेगी।
- वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस 13 जनवरी को रद्द रहेगी।
- पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस 16 जनवरी को रद्द रहेगी।
- दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 व 14 जनवरी 2022 को रद्द रहेगी।
- निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 12 व 15 जनवरी को रद्द रहेगी।
- दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 12 व 14 जनवरी को रद्द रहेगी।
- नवतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 14 व 16 जनवरी को रद्द रहेगी।
- बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 9 व 16 जनवरी को रद्द रहेगी।
- पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 12 व 19 जनवरी को रद्द रहेगी।
- बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ीसंख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 11 जनवरी से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी।
- रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 जनवरी से 15 जनवरी तक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 जनवरी से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी।
[metaslider id="347522"]