CG BREAKING : 25 डिसमिल जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े प्रतिष्ठित ठेकेदार की हत्या, आरोपी को पकड़ने पुलिस ने की घेराबंदी

आज सुबह 10.30 बजे बानीपाथर स्थित अपने क्रेशर के पीछे स्थित जमीन को देखने गये
तभी बानीपाथर के धोबीलाल मंझवार ने कुल्हाड़ी से राजेश अग्रवाल पर ताबड़तोड़ गले व चेहरे में हमला कर की हत्या
खरसिया एसडीओपी निमिषा पांडे व टीआई सुमंत राम साहू पुलिस दल बल के साथ मौके पर
आरोपी को पकड़ने पुलिस ने की घेराबंदी, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा
इस जघन्य हत्या के बाद खरसिया में शोक की लहर
एडिशनल एसपी लखन पटेल ने की पुष्टि

रायगढ़ 8 जनवरी। खरसिया के प्रतिष्ठित ठेकेदार एवं क्रेशर संचालक राजेश अग्रवाल की  25 डिसमिल जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। घटना आज सुबह 10.30 बजे की है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

इस संबंध में रायगढ़ एडिशनल एसपी लखन पटेल से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10.30 बजे खरसिया निवासी राजेश अग्रवाल पिता रामू लाल अग्रवाल उम्र 54 वर्ष बानीपाथर में अपने क्रेशर के पीछे स्थित जमीन को देखने गये थे तभी बानीपाथर का रहने वाला धोबीलाल मंझवार ने जमीन संबंधी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से राजेश अग्रवाल पर ताबड़तोड़ गले व चेहरे में हमला कर दिया। जिससे राजेश अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपी धोबीलाल मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही खरसिया एसडीओपी निमिषा पांडे व टीआई सुमंत राम साहू पुलिस दल बल के घटना स्थल पर पहुंच गये। और आरोपी की घेराबंदी कर ली गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]