सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम के सेप्टिक टैंक के ऊपर मिला नवजात बच्ची का शव, मचा हड़कंप

जांजगीर-चांपा 8 जनवरी (वेदांत समाचार)। जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जब स्वास्थ्य केंद्र के लैबर संजय चौधरी रूम में सेप्टिक टैंक के पास एक बरमकेला नवजात शिशु की लाश मिली। नवजात की लाश मिलने से पूरे अस्पताल में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाला जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर लेबर रूम के सेप्टिक टैंक के ऊपर नवजात बच्ची का शव मिला है। इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने बताया की भर्ती मरीज के परिजन जब शौच के लिए गए तो नवजात बच्ची का शव सेप्टिक टैंक के ऊपर देखा। तब इसकी सूचना स्टाफ नसों को दी तब उनके द्वारा चिकित्सा अधिकारी उमाशंकर साहू को पूरी घटना की जानकारी दी गई तब मौके में जाकर उन्होंने इसकी तस्दीक करते हुए इसकी सूचना थाने में दर्ज कराई। पश्चात पुलिसकर्मी पहुंचकर मौके का मुआयना करते हुए पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर बच्चे के शव को जिला चिकित्सालय ले जाने की व्यवस्था की।


पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज जुटाने में लगी है ताकि आरोपी का पता लगाया जा सकें। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस दौरान 5 महिलाओं का प्रसव कराया गया। जिसमें 2 महिलाओं को लड़का एवं तीन महिलाओं को लड़की हुई है। जिसमें 2 ग्रामीण महिलाओं को डिस्चार्ज किया जा चुका है जो जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और तीन अब भी अस्पताल में भर्ती है। ऐसे में संभावना है कि बाहर से कोई लाकर नवजात शिशु की लाश को फेंक दिया होगा। आशंका है कि यह कृत्य किसी बिन ब्याही मां की भी हो सकती है।