कोविड पॉजिटिव होने बाद दीपिका पादुकोण मानसिक रूप से हुई थीं बुरी तरह प्रभावित, एक्ट्रेस ने शेयर किया दर्द

इस वक्त कोविड 19 (Covid 19) के बदलते स्वरूप ने सभी को डरा रखा है. धीरे-धीरे ये अब लोगों को जकड़ रहा है. पूरे देश में कोरोना के केसेज बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं, इस तीसरे लहर में लगातार बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज कोविड पॉजिटिव हुए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने कोविड पॉजिटिव (Covid 19 Positive) होने के दौरान के अनुभवों को साझा किया और बताया कि वो उस दौरान मानसिक रूप से भी प्रभावित हुई थीं.

दीपिका पादुकोण ने Film Companion से बातचीत के दौरान बताया कि कैसे उन्हें कोरोना से उबरने के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि जो टिपिकल कोरोना वायरस है वो अजीब है इस दौरान आपका शरीर अलग महसूस करता और दिमाग अलग महसूस करता है. उन्होंने ये भी कहा कि कोविड से उबरने के बाद वो तरह पहचानने लायक नहीं थी उनमें बहुत बदलाव हुए. उन्होंने इस कोरोना के समय को बहुत कठिन भी बताया.

बताया कोविड के उस दौर को सबसे कठिन

दीपिका पादुकोण अप्रैल 2021 में कोविड पॉजिटिव हुई थीं. उनके साथ-साथ उनके पिता प्रकाश पादुकोण, मां उज्जला और बहन अनिशा भी उनकी तरह उसी समय कोरोना पॉजिटिव हुए थे. उन्होंने ये भी बताया कि जब वो कोरोना से उबर गईं फिर भी उन्हें मानसिक रुप से ठीक होने में वक़्त लगा. उन्हें शूटिंग से करीब दो महीने का ब्रेक लेना पड़ गया. उस समय उनका दिमाग काम नहीं कर रहा था जिसकी वजह उन्हें 2 महीने लग गए खुद को शांत करने में. उन्होंने कहा ये दौर उनके लिए बहुत मुश्किल था.

जल्द ही शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ में दिखेंगी

हालांकि दीपिका जल्द ही स्वस्थ होकर अपने काम पर वापस लौट गईं. वो शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज होने वाली है. उनकी इस फिल्म में दो युवा कलाकार सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे काम कर रहे हैं. इस फिल्म को दीपिका ने कई इंटरव्यूज में अपने दिल के करीब बताया है. इसके पहले दीपिका रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ में गेस्ट रोल करती हुई दिखाई दी थीं. दीपिका अगले साल कई और प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]