संक्रमण से सुरक्षा के लिए बच्चों ने दिखाई हिम्मत, उत्साहपूर्वक लगा रहे टीका..

राजनांदगांव 05 जनवरी (वेदांत समाचार)। जिले में कोविड टीकाकरण के लिए केन्द्र निर्धारित किए गए है। जहां जनसामान्य टीकाकरण करा सकते हैं। आज जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के 15 हजार 916 बच्चों को टीका लगाया है। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए बच्चों ने हिम्मत दिखाई और उत्साहपूर्वक टीका लगा रहे हैं। ऐसे बच्चे जिनका जन्म वर्ष 2007 या इसके पहले हो, उन्हें टीका लगाया जाएगा। प्रथम डोज के बाद दूसरा डोज 28 दिनों बाद लगेगा। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सभी अभिभावकों से बच्चों की सुरक्षा के लिए कोविड टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के नए वैरिएन्ट ओमिक्रॉन को ध्यान में रखते हुए बच्चों को टीका जरूर लगवाएं। मास्क लगाएं तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें एवं आवश्यक सावधानी बरतें। गौरतलब है कि 18 से अधिक आयु वर्ग के लिए तथा 15 से 18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हंै। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों उपलब्ध हैं। पहली और दूसरी दोनों डोज लगायी जाएगी। जिसके लिए टीकाकरण केन्द्र मेडिकल कॉलेज पेंड्री, जिला अस्पताल बसंतपुर, दिग्विजय स्टेडियम, गुरूद्वारा साहब तथा शंकरपुर स्कूल निर्धारित किए गए है। 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को केवल कोवैक्सिन लगाया जा रहा है। अभी पहला डोज लगाया जा रहा है। जिसके लिए टीकाकरण केन्द्र सर्वेश्वर दास स्कूल, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल, महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल, वेसलियन इंग्लिश मिडियम स्कूल, बलदेव प्रसाद मिश्रा स्कूल बसंतपुर, स्टेट स्कूल, लखोली स्कूल तथा शंकरपुर स्कूल निर्धारित किया गया है। शंकरपुर स्कूल एवं लखोली स्कूल में 18 से अधिक आयु वर्ग तथा 15 से 18 आयु वर्ग के दोनों का टीकाकरण किया जा रहा है।