साल 2022 की शुरुआत के साथ ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की संख्या भी बढ़ गई है. नए वर्ष की शुरुआती 5 दिनों में ही घाटी में अलग-अलग जगहों पर 5 बार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है. इस मुठभेड़ में अब तक 8 आतंकी मारे जा चुके हैं, जिसमें लश्कर के एक टॉप कमांडर समेत तीन पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल हैं.
पांच दिनों में हुईं 5 मुठभेड़ में से श्रीनागर जिले में 2 मुठभेड़, उतरी कश्मीर के कुपवाड़ा में एक और दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिले में एक-एक मुठभेड़ देखने को मिली है. इस साल की शुरुआत यानी एक जनवरी को ही सेना ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एक घुसपैठए को ढेर कर दिया था. सेना ने बताया कि ये घुसपैठिया एक पाकिस्तानी नागरिक था और उसकी पहचान लश्कर के कमांडर मुहम्मद शब्बीर मालिक के तौर पर की गई थी
लश्कर कमांडर ढेर
इसके बाद तीन जनवरी को श्रीनागर के बाहरी क्षेत्र शालीमार और गुस में एक घंटे के भीतर हुईं दो मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. इनमें 2016 से सक्रिय लश्कर कमांडर सलीम पर्रे और एक पाकिस्तानी आतंकी हाफिज मारा गया, जिसका कोड नाम हमजा था.
चार जनवरी यानी मंगलवार को भी कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई. ये मुठभेड़ ओके गांव में हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में 2 दो स्थानीय आतंकी मारे गए थे.
आज सुबह हुई मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकी
पांचवीं मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के चंदगाम में हुई जिसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी समेत 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. गौरतलब है कि बीते वर्ष 2021 में सुरक्षाबलों ने 182 आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में ढेर किया था. इनमें से 168 कश्मीर संभाग से थे.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने चांदगाम गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया जो मुठभेड़ में बदल गया. इस मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए.
[metaslider id="347522"]