BREAKING : सीआरपीएफ के 38 जवान हुए कोरोना पॉजिटिव….

सुकमा। सुकमा जिले के चिंतागुफा के तेमेलवाड़ा सीआरपीएफ़ कैम्प के 38 जवान एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चिंतागुफा अस्पताल में 38 सीआरपीएफ के 75 जवानों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। इसमें से 38 जवानों के एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। सभी जवानों को कैम्प के बैरक में ही क्वरंटाइन किया गया है। सीएमएचओ डॉ. बनसोड़ ने सीआरपीएफ के जवानों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टी की है। सुकमा जिले में एक साथ 38 जवान कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है।

​​​​​सभी संक्रमित जवान कोबरा बटालियन के है। जिन्हें उपचार के लिए कैम्प के बैरक में ही क्वारन्टीन किया गया है। कोरापुट हेडक्वार्टर से कोबरा 202 के 75 जवान सुकमा पहुंचे थे, जिसके बाद सभी जवानों का एंटीजन टेस्ट कराया गया। टेस्ट रिपोर्ट आज आने पर 38 जवान कोरोना संक्रमित पाये गए। एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि, 75 जवानों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिनमे से 38 संक्रमित पाये गए है। सभी को हल्की शर्दी खांसी है। फिलहाल सभी को क्वारन्टीन कर उपचार जारी है। जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी टेमेलवाडा कैम्प के बैरक में क्वारन्टीन कराया गया है।