सिवनी, 03 जनवरी (वेदांत समाचार)। जिले के पेंच राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित कोहका व ओलिव रिसोर्ट में मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई होनी थी। दरअसल इन दोनों रिसोर्ट में नए साल के जश्न की पार्टी आयोजित थी। इसी पार्टी के लिए स्मैक की खेप लाई गई थी, हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह स्मैक रिसोर्ट में किस ग्राहक को सप्लाई होने वाली थी।रविवार को 11 ग्राम स्मैक के साथ पकडे गए तस्कर विशाल पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा से पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने कई राज उगले हैं।
नागपुर से लाई जाती थी स्मैक : जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के नागपुर से स्मैक की खेप लाकर सप्लाई की जाती थी। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने बताया है कि नागपुर से स्मैक लाकर वह कोहका व ओलिव रिसोर्ट में आयोजित नए साल की जश्न की पार्टी में सप्लाई करने वाला था। यहां वह किसे स्मैक देने वाला था यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है। एक दिन पहले ही पुलिस ने विशाल विश्वकर्मा के अलावा स्मैक के ग्राहक कान्हीवाड़ा थाना के पखारा गांव निवासी शुभम पटले, सुभाष चौक, सिवनी निवासी राज सूर्यवंशी व कबीर वार्ड निवासी ओजस राहंगडाले को गिरफ्तार किया था।
रिसोर्ट के मालिकों से होगी पूछताछ : स्मैक तस्कर से प्रारंभिक पूछताछ में ओलिव व कोहका रिसोर्ट में मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई होने की बात सामने आने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी को दोनों रिसोर्ट के मालिकों से पूछताछ करने के निर्देश दिए गए हैं। इस पूछताछ के बाद स्मैक तस्कारी के मामले में अन्य सुराग मिलने की संभावना है। इधर कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि स्मैक तस्करी के मामले में अभी बारापत्थर सिवनी निवासी राहुल बघेल फरार है। विशाल सूर्यवंशी से पूछताछ के जरिए राहुल बघेल तक पहुंचा जाएगा। राहुल बघेल के मिलने से इस मामले में अन्य तार जुड़ने की संभावना है।टीआई के मुताबिक राहुल बघेल ही स्मैक तस्करी में लिप्त है।इसके मिलने के बाद स्मैक की तस्करी का पूरा मामला सामने आ सकता है।
इनका कहना है :
पकड़े गए आरोपित से प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि नागपुर से स्मैक लाकर पेंच राष्ट्रीय पार्क के पास स्थित कोहना व ओलिव रिसोर्ट में स्मैक की सप्लाई होनी थी। यहां नए साल के जश्न की पार्टी आयोजित थी। स्मैक किस व्यक्ति को सप्लाई की जानी थी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। कोतवाली पुलिस को दोनों रिसोर्ट के मालिकों से पूछताछ करने के निर्देश दिए गए हैं। रिसोर्ट मालिक व पकड़े गए आरोपित से पूछताछ पूरी होने के बाद मामले मे ओर जानकारी मिलने की संभावना है।
[metaslider id="347522"]