बिलासपुर 03 जनवरी (वेदांत समाचार)। । घर के सामने गाली गलौज करने से मना करने पर आरोपितों ने लाठी बेल्ट से महिला की पिटाई कर दिया। वहीं बीच-बचाव करने आए उसके बेटे व भतीजे को भी पीटा। बाइक में भी तोड़फोड़ किया।
मामले में तखतपुर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मारपीट व बाइक में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कर लिया है। ग्राम पूरा निवासी कांताबाई कौशिक अपने घर में थी तभी उनके घर के सामने बहुरता निवासी समीर मानिकपुरी अपने दोस्त कृष्णा यादव, मनीष , पिंटू ठाकुर के साथ गाली गलौज कर रहा था।
उन्हें गाली-गलौज करने से मना करने पर उन्होंने कांताबाई कौशिक के साथ मारपीट किया। तभी उनका बेटा दीपक कौशिक एवं भतीजा अभिजीत कश्यप मोटर साइकिल से आए और बीच-बचाव किए तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट करते हुए ईंट से मोटर साइकिल गाड़ी में तोड़फोड़ कर दिया है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपित समीर मानिकपुरी, कृष्णा यादव, मनीष , पिंटू ठाकुर के खिलाफ आइपीसी की धारा 294ए, 506ए, 323ए, 427ए, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है
बेलसरा में लड़ाई छुड़वना ग्रामीण को पड़ा महंगा
तखतपुर। लड़ाई छुड़वाने पहुंचे ग्रामीण को आरोपितों ने लाठी से पीट डाला। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जूनापारा चौकी अंतर्गत ग्राम बेलसरा निवासी दिलहरण मरावी अपने मामा के लड़के राजू मरावी को धान चोरी का आरोप लगाते हुए गांव के झूलाराम मरकाम, दऊवा मरकाम, जनकराम मरकाम के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर रहा था।
इसी बीच बचाव करने गया तो तीनों ने एक राय होकर दिलहरण मरावी की जमकर पिटाई कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपितों झुलाराम मरकाम, दऊवा मरकाम, जनकराम मरकाम के खिलाफ आइपीसी की धारा 294, 506, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच विवेचना में ले लिया है।
[metaslider id="347522"]