रायपुर 03 जनवरी (वेदांत समाचार)।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते दिनों हुए धर्म संसद कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपित कालीचरण की जमानत अर्जी पर सोमवार को रायपुर सेशन कोर्ट में सुनवाई दोपहर भोजन अवकाश के बाद शुरू हुई। कालीचरण की जमानत याचिका पर सीजेएम विक्रम चंद्रा की कोर्ट में लगी है। सुनवाई से पहले ही कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में कालीचरण के समर्थक पहुंच गए थे। खबर लिखें जानें तक कालीचरण के वकील अपना पक्ष रख रहे थे। वहीं बहस जारी थी।
बता दें कि शुक्रवार को कोर्ट ने कालीचरण को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया था। रविवार को महाराष्ट्र ठाणे खडक पुलिस ने रविवार को प्रोडक्शन वारंट के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट निधि शर्मा की अदालत में अर्जित लगाई थी। रेगुलर कोर्ट में महाराष्ट्र पुलिस दोबारा अर्जी लगाएगी।
मालूम हाे कि रावणभाठा मैदान में धर्म संसद के दौरान कालीचरण के विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेता ने टिकरापारा थाने में एफआइआर दर्ज करवाई थी। इसी मामले में महाराष्ट्र के अकोला में एफआइआर दर्ज करवाई गई थी। केस टिकरापारा थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है।
[metaslider id="347522"]