कोरबा : ज़िलें में बढ़ते कोरोना के साये में निजी स्कूली बच्चे, प्रशासन मौन

प्रतीकात्मक चित्र

कोरबा 2 जनवरी (वेदांत समाचार)। कोरोना संक्रमण के बीच शहर के प्रसिद्ध निजी स्कूलों की मनमानी चरम पर है। स्कूल प्रबंधन बच्चों के लिए भी ऑफलाइन कक्षा कल से शुरू करने जा रहे हैं। निजी स्कूलों के प्रबंधन सभी कक्षाओं की ऑफ लाइन कक्षाएं लेकर अभिभावकों से पूरी फीस ले रहे हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी अभिभावकों से इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है जिसमे स्पष्ट रूप से लिखा है कि कक्षा 1 से 12 वी तक के सभी बच्चों की ऑफ लाइन कक्षाएं 3 जनवरी से शुरू होने जा रही है। जैसा कि आप जानते है कि एक तरफ़ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, वहीं अब भारत के कई राज्यों में आंशिक लॉकडॉउन भी किया गया है । छत्तीसगढ़ में भी काफी समय बाद पिछले कुछ दिनों से कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ना शुरू किया है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िलें में भी कोरोना ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। लेकिन कोरोना के बढते केसेस के बीच कोरबा ज़िलें के निजी स्कूल कल से ऑफ़लाइन स्कूलों का संचालन करने जा रहे है । जिससे बच्चों कोरोना संक्रमित होने का डर भी लगा रहेगा। इसकी जानकारी होने के बाद भी प्रशासन मौन है । अब यहां आगे यह देखना होगा कि निजी स्कूलों के ऑफ लाइन क्लास से बच्चे कब तक सुरक्षित रह पाते है?

रविवार को कोरबा ज़िलें मिले 40 नए संक्रमित

कोरबा ज़िलें में संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है। रविवार को प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 40 नए संक्रमित जिले में दर्ज हुए हैं। कटघोरा और कोरबा विकासखंड हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित हो रहा है। कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 14, कटघोरा शहरी से 4, कोरबा ग्रामीण से 1 और शहर क्षेत्र से 18 तथा पाली ब्लॉक से 3 संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में 26 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हैं। आज कटघोरा ब्लॉक के कावेरी विहार एनटीपीसी टाऊनशिप, कटघोरा वार्ड-3, गोयल चाल, वार्ड-14 कारखाना एरिया, सुभाष नगर दीपका, झाबर, छुरीकला वार्ड-6 व 7, कसनिया क्षेत्र से संक्रमित मिले हैं। कोरबा विकासखंड में एमपी नगर, पावर इम्पिरिया, ईएसआईसी हॉस्पिटल, परसाभाठा बालको, एसईसीएल एजीएम कालोनी कोरबा, पथर्रीपारा, आरएसएस नगर, एमपी नगर विस्तार, मानिकपुर, टीपी नगर, साडा कालोनी बालको, ओम फ्लेट रामपुर, बीच बस्ती जामबहार से संक्रमित मिले हैं। पाली विकासखंड के ग्राम पहाड़जमड़ी, औराभाठा व अलगीडांड़ से भी संक्रमित दर्ज हुए हैं।