कोण्डागांव पुलिस ने साल के पहले ही दिन पकड़ा 100 किलोग्राम गांजा, बोलेरो से गांजा तस्करी करते 2 आरोपी गिरफतार

कोंडागांव 2 जनवरी (वेदांत समाचार)। साल के पहले दिन ही कोंडागांव पुलिस ने 100 किलोग्राम गांजा पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस ने बोलेरो से गांजा तस्करी करते 2 आरोपी गिरफतार भी किया है। बोलेरो के छत फाड़कर 7 लाख मूल्य का 1 क्वींटल गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनो आरोपियो को न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया। बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान के अजमेर से गांजा लेने आये थे । उल्लेखनीय है कि कोंडागांव पुलिस ने 2021 में पकड़ा 1.5 करोड़ का गांजा पकड़ने में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी भा0पु0से0 के निर्देशन में तथा अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के पर्वेक्षण व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डगांव श्री निमितेष सिंह के मार्गदर्षन में कोण्डागांव थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने लगातार कार्यवाही की जा रहीे हैं। जिसमें साल के पहले दिन ही दिनांक 01.01.2022 राजस्थान से गांजा तस्करी करने आये आरोपियो को बोलेरो वाहन में 100 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफतार किया गया।

दिनंाक 01.01.2022 को मुखबीर सूचना मिला कि कुछ व्यक्ति सफेद रंग के बोलेरो वाहन में गांजा तस्करी करते हुए जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे है कि, सूूचना पर मर्दापाल तिराहा के पास थाना कोण्डागांव पुलिस द्वारा एमसीपी लगाकर चेकिंग की जा रही थी तभी जगदलपुर तरफ से एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन को संदेह के आधार पर चेक किया गया जिसमें गांजा जैसे मादक पदार्थ की गंध आने पर बारिकी से तलाशी लेने प, बोलेरो वाहन के छत में एक विषेश प्रकार का चेंबर बनाकर प्लास्टिक पैकेट में गांजा रखा गया था। जिसे निकालने पर कुल 22 पैकेट में लगभग 100 किलोग्राम गांजा मिला।

बालेरो वाहन में गांजा मिलने पर गाड़ी में बैठे दो आरोपी असलम शेख पिता मुबारक शेख, उम्र 37 वर्ष एवं मोहम्मद असरफ पिता मोहम्मद नजर, उम्र 22 वर्ष दोनो निवासी राजस्थान से पूछताछ करने पर मलकानगिरी ओडिसा से गांजा भरकर राजस्थान ले जाना बताए । आरोपियों का कृत्य आपराधिक होना पाये जाने से थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 03/22, धारा 20 ख 2 इ नारकोटिक्स एक्ट कायम कर विवेचना में लियो गया। उक्त दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। जप्त गांजा का बाजार मूल्य लगभग 07 लाख रूप्ये है।

      

गिरफ्तार आरोपी

1 असलम शेख पिता मुबारक शेख, उम्र 37 वर्ष, जाति मुस्लिम, निवासी ग्राम दरगाह शरीफ अजमेर, थाना दरगाह, जिला अजमेर, राजस्थान।

2 मोहम्मद अशरफ पिता मोहम्मद नजर, उम्र 22 वर्ष, जाति मुस्लिम, निवासी दरगाह बायपास रोड मुनि महाराज कॉलोनी अजमेर, थाना गंज, जिला अजमेर, राजस्थान।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक- अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी कोण्डागांव, सहायक उप निरीक्षक डोमन लाल दीवान, दिनेश पटेल, प्रधान आरक्षक महाराणा प्रताप भुआर्य, भावेश मंडावी, नेमीचंद भंडारी, रोहित कोमरा, अरूण मण्डावी, आरक्षक तामेश ठाकुर, संतु नेताम का योगदान रहा है।

  

कोंडागांव पुलिस ने 2021 में पकड़ा 1.5 करोड का गांजा

उल्लेखनीय है कि कोंडागांव पुलिस ने वर्ष 2021 के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु विशेष अभियान चलाकर कुल 24 प्रकरणों में 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1246 किलोग्राम गांजा पकड़ा है। जिसका बाजार कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए है, उक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 13 वाहनों को भी जप्त किया।