नए साल में रिलीज के लिए घोषित की गई ज्यादातर फिल्में वास्तविक जीवन की घटनाओं और लोगों पर आधारित हैं. अक्षय कुमार-स्टारर ‘पृथ्वीराज’ से लेकर बहुप्रतीक्षित एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ और स्पोर्ट्स बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ तक, वास्तविकता की पृष्ठभूमि में सेट कई फिल्में 2022 में रिलीज होने के लिए तैयार हैं.
आरआरआर
एसएस राजामौली की अगली फिल्म ‘आरआरआर’ 7 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है. ‘बाहुबली’ फेम डायरेक्टर ने आजादी से पहले के भारत पर आधारित फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, जूनियर एनटीआर और राम चरण को कास्ट किया है. ‘RRR’ स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू के वास्तविक जीवन पर एक काल्पनिक कहानी है.
पृथ्वीराज
डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी के जरिए निर्देशित, ‘पृथ्वीराज’ 21 जनवरी को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है. ये फिल्म भारतीय राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है. राजा को घोर आक्रमणकारी मुहम्मद के खिलाफ लड़ने के लिए जाना जाता है. मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं. द्विवेदी ऐतिहासिक टीवी शो ‘चाणक्य’ के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं जो इसी नाम से भारतीय राजनीतिक रणनीतिकार के जीवन पर आधारित था.
द कश्मीर फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित है. फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
शाबाश मिठू
श्रीजीत मुखर्जी के जरिए निर्देशित, ‘शाबाश मिठू’ भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित फिल्म है और तापसी पन्नू इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. ‘शाबाश मिठू’ 4 फरवरी को रिलीज होगी. ये फिल्म मिताली राज के जीवन के उतार-चढ़ाव, असफलताओं और उत्साह के क्षणों का वर्णन करेगी.
मेजर
शशि किरण टिक्का के जरिए निर्देशित ये फिल्म भारतीय सेना अधिकारी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जर्नी पर आधारित है. फिल्म में आदिवासी शेष ने मुख्य भूमिका निभाई है जिसे उन्होंने लिखा भी है. मेजर उन्नीकृष्णन ने भारत के नागरिकों के लिए लड़ाई लड़ी और मुंबई में 26/11 के आतंकी हमलों में शहीद हो गए. शोभिता धूलिपाला, सई मांजरेकर, प्रकाश राज, रेवती और मुरली शर्मा भी फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म को एक साथ तेलुगु और हिंदी भाषाओं में शूट किया गया था. इसे मलयालम में भी डब किया गया है.
गंगूबाई काठियावाड़ी
संजय लीला भंसाली की महत्वाकांक्षी फिल्म 18 फरवरी को एक नाटकीय रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं और इसमें अजय देवगन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. भंसाली ने हुसैन जैदी की किताब, मुंबई के माफिया क्वींस के एक हिस्से से फिल्म को रूपांतरित किया है और कमाठीपुरा, भारत के एक शक्तिशाली, प्रिय और सम्मानित वेश्यालय के मालिक की कहानी का पता लगाता है. गंगूबाई काठियावाड़ी में विजय राज, इंदिरा तिवारी और सीमा पाहवा भी हैं. ये फिल्म 10 से 20 फरवरी 2022 तक आयोजित होने वाले बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार है.
रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट
आर माधवन की फिल्म भारतीय वैज्ञानिक एस नंबी नारायण के जीवन पर आधारित है जिन पर जासूसी का आरोप लगाया गया था. नारायण भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व एयरोस्पेस इंजीनियर थे. खुद माधवन के जरिए निर्देशित ये फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है.
मैदान
अजय देवगन ने भारत में फुटबॉल पर बनी फिल्म में सैयद अब्दुल रहीम की मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का निर्देशन अमित रवींद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं जो इससे पहले ‘बधाई हो’ का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनिल घोष भी हैं. ‘मैदान’ जी स्टूडियोज, बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणव जॉय सेनगुप्ता के जरिए निर्मित है, पटकथा और संवाद क्रमशः साईविन क्वाड्रास और रितेश शाह के जरिए लिखे गए हैं.
पिप्पा
भारतीय सेना अधिकारी ब्रिगेडियर मेहता के जीवन और संघर्षों पर आधारित इस फिल्म में ईशान खट्टर नजर आएंगे. ये 9 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ब्रिगेडियर मेहता ने पूर्वी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी थी. युद्ध ने आखिरकार भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की मुक्ति का नेतृत्व किया. राजा कृष्ण मेनन के जरिए निर्देशित फिल्म में मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान भी नजर आएंगे.
[metaslider id="347522"]