11 प्रधान आरक्षक पदोन्नति में सहा0उप निरीक्षक बने, 36 आरक्षक हुये प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत

महासमुंद 1 जनवरी (वेदांत समाचार)।पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के द्वारा जिले में कार्यरत आरक्षक, प्रधान आरक्षको को जारी योग्यता सूची के अनुसार पी0पी0 कोर्स बाद उत्तीर्ण कर्मचारियों को(विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत्) प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के पद पर कंधे में स्टार लगाकर और आरक्षक से प्रधान आरक्षक बाजू में फित्ती लगाकर पदोन्नत किया गया।


पुलिस अधीक्षक ने सभी पदोन्नत सहायक उपनिरीक्षको एवं प्रधान आरक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि अब आप विवेचना अधिकारी बन गए है अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। पुलिस विभाग की छबि को बरकरार रखेंगे, आपका व्यवहार आम जनता और स्टाफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अव्वल दर्जे का होने की बात कहते हुये व आये परिवार के सदस्यों सहित पदोन्नत अधिकारीगण को पदोन्नति एवं नव वर्ष की शुभकानाएं और बधाई दी गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू, उप पुलिस अधीक्षक अजाक अजय शंकर त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात राजेश देवांगन, रक्षित निरीक्षक नितिश आर. नायर व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे एवं सभी पदोन्नत कर्मचारियों को बधाई दी गई।