शासकीय हाई स्कूल दर्री में पुरस्कार एवं मिष्ठान वितरण कर मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

कोरबा 3 अगस्त (वेदांत समाचार) शासकीय हाई स्कूल दर्री विकासखंड कटघोरा जिला कोरबा में दिनांक 02/08 2021 को प्रातः 11:00 बजे शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में समिति के सदस्य गण बैजनाथ महेश्वरी,, मनीष अग्रवाल, तुलसी ठाकुर, अरविंद अग्रवाल तथा विद्यालय के व्याख्यातागण श्रीमती मीना मिसर, के पी कुलमित्र, अनुराधा शुक्ला, श्रीमती कविता कौशिक,,श्रीमती मधुबाला साहू,, श्रीमती हेमलता करियारे की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शाला में प्रवेश उत्सव मनाया गया,,। जिसमें कक्षा दसवीं के कुल 137 विद्यार्थियों में से प्रथम पाली के 46 विद्यार्थी उपस्थित रहे,,प्रवेशित बच्चों को श्री मनीष अग्रवाल जी द्वारा बहुत ही प्रेरणा दायक ज्ञानवर्धक व कैरियर पर आधारित मार्गदर्शक विचारों द्वारा बच्चों में नई जागृति व उत्साह का संचार किया गया।

अध्यक्ष व समिति के सभी सदस्यों ने भी अपने-अपने आशीर्वचन व प्रेरणा संदेश से बच्चों के मनोबल उत्साहवर्धक का कार्य किए,,। कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए इस संक्षिप्त प्रवेश उत्सव में बच्चों के उत्तर जवाब से खुश होकर समिति के सदस्यों ने कुछ नगद पुरस्कार भी प्रदान किए तथा मिष्ठान वितरण कर उत्सव का समापन किया,। तत्पश्चात 2021-22 का अध्ययन अध्यापन कार्य प्रारंभ हुआ। प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मीना मिसर ने आभार प्रदर्शन किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]