कोरबा,15 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : कोरबा जिले में होली के रंग में भंग उस समय पड़ जाता है जब कोई दर्दनाक घटना सामने आती है। मस्तूरी बिलासपुर रोड पर एक कार अनियंत्रित गति से भाग रही थी। दो मोटरसाइकिल पर सवार लोग भी वहां से गुजर रहे थे तभी अचानक कार अनियंत्रित हुई और उसने दोनों बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से एक स्थिति काफी गंभीर है ।उधर बाइक सवारों को ठोकर मारने वाला कार चालक घटनास्थल से भाग निकला। उसकी करतूत सीसीटीवी कमरे में रिकॉर्ड हो गई है इसके आधार पर बिलासपुर की तोरवा पुलिस जांच कर रही है।