पुष्पा के हिंदी वर्जन ने केजीएफ 1 को पछाड़ा, बॉक्स ऑफिस पर 13 दिन में कमाए 45.5 करोड़…

हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ (Spiderman) के साथ रिलीज हुई तेलुगु फिल्म सीरीज ‘पुष्पा’ (Pushpa) का धमाल जोरों पर है. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने अपने शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से सभी ट्रेड पंडितों को हैरान करके रखा हुआ है और इस फिल्म ने बनाया है वो रिकॉर्ड जिसे सुनकर अल्लू के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.

पुष्पा की कमाई 45.5 करोड़ रुपए (Pushpa 45.5 Cr)

अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा को देश भर के दर्शक हाथों हाथ ले रहे हैं. तमिल, तेलुगु में तो साउथ फिल्मों का क्रेज और लोकप्रियता होती है. लेकिन हिंदी सिनेमा जगत में भी साउथ फिल्मों का भी बड़ा दर्शक वर्ग है और ये अब साबित भी हुआ है. दरअसल, तेलुगु सिनेमा में धूम मचा रही अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा द राइज’ हिंदी भाषी दर्शकों के बीच भी अपना दमखम दिखा रही है.

केजीएफ 1 से आगे निकली

फिल्म के हिंदी वर्जन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अल्लू अर्जुन के स्टारडम को साबित किया है. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि पुष्पा हिंदी ने कमाई के मामले में दूसरी साउथ की हिंदी डब फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. जबकि अब तक इस लिस्ट में टॉप पर केजीएफ हिंदी सबसे आगे चल रही थी.

पिछले तीन सालों में हिंदी में रिलीज हुई दक्षिण भारतीय फिल्मों की बात करें तो इनमें सबसे अधिक चर्चा 2018 में आयी कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 की होती है लेकिन पुष्पा ने केजीएफ चैप्टर 1 को भी पीछे छोड़ दिया है. पुष्पा हिंदी ने 13 दिन में 45.5 की कमाई की है और अब अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है.

हिंदी सिनेमा प्रेमियों को भा गई पुष्पा

वाकई बॉलीवुड के लिए पुष्पा द राइज एक सरप्राइज के तौर पर उभरी है यह उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी कि बिना बड़े प्रमोशन की पुष्पा हिंदी भाषियों के बीच इतनी लोकप्रियता हासिल कर लेगी. वो भी तब जब अल्लू अर्जुन की यह पहली फिल्म है जो तेलुगु के साथ हिंदी  में भी बड़े पैमाने पर रिलीज की गयी. पुष्पा 17 दिसम्बर को तेलुगु के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज की गयी थी. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन हिंदी में 3 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.

फिल्म की कहानी पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) की है जो अपने शानदार कौशल के साथ लाल चन्दन की लकड़ियों की तस्करी के व्यापार में कदम रखता है. अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे सुकुमार ने निर्देशित किया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]