0 जिला पंजीयक सहकारी समिति और सभी धान खरीदी नोडल अधिकारियों को कलेक्टर के निर्देश
जांजगीर-चांपा 29 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। कलेक्टर शुक्ला ने लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए समर्थन मूल्य पर खरीदे गये धान की समुचित सुरक्षा के उपाय करने जिला पंजीयक सहकारी समिति, धान खरीदी नोडल अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने और बारिश से धान की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने इस संबंध में सभी नोडल अधिकारियों, जिला पंजीयक सहकारिता, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, जिला खाद्य अधिकारी, जिला पंजीयक एवं धान खरीदी से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। कलेक्टर ने जारी निर्देश में कहा है कि सभी उपार्जन केन्द्रों में धान की स्टेकिंग बारिश से बचाव के लिए उचित तरीके से ढका हुआ हो, यह सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में धान खराब न हो। सभी उपार्जन केन्द्रों में तिरपाल से धान के स्टेकिंग ढका रहे, इसका ध्यान रखे। किसी भी केन्द्र में अव्यवस्था दिखे तो तत्काल दुरुस्त करवाते हुए जिला कार्यालय को सूचित करें। साथ ही नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भी रिपोर्ट एकत्रित करवायें।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए 26 दिसंबर को निर्देश जारी कर धान सुरक्षा के समुचित उपाय करने कहा गया था। तिरपाल की व्यवस्था करने, जिन उपार्जन केन्द्रों में चबुतरा नही है, वहां डेनेज बनाने, निकासी पानी की व्यवस्था करने आदि के संबंध में निर्देश दिया गया है।
[metaslider id="347522"]