शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद भी जारी है सहायक शिक्षकों की हड़ताल…

रायपुर 28 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलनरत है। वेतन विसंगति की मांग को लेकर राजधानी में डटे हुए हैं। मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री से फेडरेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। शिक्षा मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद भी शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि आज शिक्षा मंत्री से मुलाकात हुई उसके बाद फेडरेशन की आपातकालीन बैठक रखी गयी जिसमे निर्णय लिया गया कि आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।