जनसम्पर्क आयुक्त दीपांशु काबरा ने ट्विटर में माध्यम से लोगों से अपील, कहा- चिटफंड कंपनियों के फेर में ना पड़ें जनता

रायपुर 28 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। जनसम्पर्क आयुक्त दीपांशु काबरा ने ट्विटर में माध्यम से लोगों से अपील की है कि जनता अपना पैसा समझदारी से निवेश करें और चिटफंड कंपनियों के फेर में ना पड़ें। उन्होंने सभी लोगों को जागरूक रहने के लिए प्रेरित भी किया है ताकि उनका पैसा सुरक्षित रहे।

कम समय में ज्यादा पैसा पाने के चक्कर में लोग अपनी जमा पूँजी गंवा देते हैं. चिटफंड कंपनियों के फेर में ना पड़ें. सेविंग्स पर रिटर्न सभी चाहते हैं, पर सही तरीका चुनें. अपनी FinancialEducation बढायें. अच्छे कोर्स लेकर सुरक्षित निवेश का सही तरीका सीखें ताकि ठगी से बचे रहे।