नई दिल्ली 28 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। देश में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन, फ्रंट लाइन वर्क्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार पीड़ितों को अगले महीने से बूस्टर डोज देने की तैयारी चल रही है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए आज राज्य सरकारों के साथ बैठक करने जा रहा है। इस बैठक में राज्यों के मुख्य सचिवों और चिकित्सा अधिकारियों को वैक्सीनेशन से संबंधित गाइडलाइन की जानकारी दी जाएगी। यह बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में सुबह 11:30 बजे शुरू होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर बच्चों को टीका लगाने के लिए सोमवार को नई गाइडलाइंस जारी की गई। इसके मुताबिक, 15 से 18 साल की उम्र के किशोरों के लिए शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए सिर्फ `कोवाक्सिन` वैक्सीन ही लगाया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं, फ्रंटलाइन वर्कर्स और कुछ गंभीर बीमारियों से पीड़ित आयु के नागरिकों को वैक्सीन की तीसरी खुराक और दूसरी खुराक के बीच कम से कम 9 महीने या 12 महीने का अंतराल रखना जरूरी है। नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग CoWIN पर पंजीकरण कर सकेंगे। वर्ष 2007 या उससे पहले जन्म लेने वाले वैक्सीन लगाने के पात्र होंगे।
[metaslider id="347522"]