GPM पुलिस की कार्यवाही, अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश…चार आरोपी गिरफ्तार दो फरार

0 400 लीटर चोरी के डीजल, टाटा सफारी वाहन एवं डीजल चोरी करने के पाइप तथा 4 नग मोबाइल जप्त


0 नाकाबंदी के दौरान वाहन पलटा कर फरार हुए दो आरोपी

जीपीएम 27 दिसम्बर (वेदांत समाचार) विगत कुछ माह से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के विभिन्न स्थानों मैं खड़े हुए वाहन , ट्रक ट्रेलर हाईवा आदि वाहनों से डीजल चोरी होने की शिकायत मिल रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा के नेतृत्व में टीम गठित कर डीजल चोरों को पकड़ने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देकर पताशाजी में लगाया गया| इसी दौरान थाना मरवाही में प्रार्थी दिनेश कुमार पनरिया द्वारा दिनांक 6-12- 21 को रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम डडिया स्थित नर्मदा मिनरल्स क्रेशर में खड़े 2 हाईवा वाहन के टंकी में लगे ताला को तोड़कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा करीब 200 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मरवाही मैं अपराध क्रमांक 165 /21 धारा 379 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था विवेचना के दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना मरवाही क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम परासी में कुछ व्यक्ति गिरोह बनाकर डीजल चोरी के अपराध करते हैं तथा वर्तमान में ग्राम परासी के किशन लूनिया एवं देवा लुनिया अपने अन्य साथियों के साथ टाटा सफारी वाहन में चोरी के डीजल को भरकर केदा बेलगहना रोड में बिक्री करने का प्रयास कर रहे हैं की सूचना पर टीम द्वारा केंदा पुलिस सहायता केंद्र के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की पता शाजी कर रहे थे इसी दौरान टाटा सफारी में सवार आरोपी गण काफी तेजी से वाहन चलाकर भागने लगे जिससे थोड़ी दूर जाने के बाद वाहन पलट गई और वाहन में सवार आरोपियों में से दो व्यक्ति भागने में सफल हो गए चार आरोपियों को पुलिस घेराबंदी कर पकड़ी जो नाम पता पूछने पर अपना नाम कालिका लोनी, ध्रुव लोनी, भानु प्रताप लोनी कमला प्रसाद लोनिया बताएं तथा फरार हुए आरोपियों का नाम देवा लुनिया एवं किशन लुनिया होना बताए आरोपियों के पास से प्लास्टिक की जरकिन में भरे हुए 400 लीटर डीजल एवं क्षतिग्रस्त हालत में टाटा सफारी वाहन क्रमांक सीजी 04 एचडी 7324 तथा चोरी करने के लिए रखे गए प्लास्टिक के पाइप एवं आरोपियों के 4 नग मोबाइल जप्त किया गया है वाहन के पलटने से आरोपियों को चोटे भी आई है| आरोपियों को गिरफ्तार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


नाम आरोपी
1 कालिका लोनी पिता पूरनलाल लोनी उम्र 34 वर्ष निवासी शिलपुर थाना कोतमा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश
2 ध्रुव लोनी पिता बलदाऊ लोनी उम्र 19 वर्ष निवासी सिलपुर थाना कोतमा जिला अनूपपुर
3 भानु प्रताप लोनी पिता हीरालाल लोनी उम्र 19 वर्ष निवासी परासी थाना मरवाही मूलनिवासी खोल कमरा थाना पाली जिला उमरिया मध्य प्रदेश
4 कमला प्रसाद लोनिया पिता भागवत लोनिया 48 वर्ष परासी थाना मरवाही।


फरार आरोपी


1 देवा लुनिया पिता ददन लूनिया उम्र 19 वर्ष निवासी परासी
2 किशन लोनिया पिता रामखेलावन लोनिया उम्र 25 वर्ष निवासी परासी थाना मरवाही।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह थाना प्रभारी मरवाही, निरीक्षक युवराज तिवारी थाना प्रभारी गौरेला, उप निरीक्षक योगेश अग्रवाल, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह पावेल, आरक्षक राजेश शर्मा, कौशलेंद्र बघेल, सनी कोसले , प्रदीप राय सुशील ध्रुव एवं पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ आरक्षक सोमेश्वर साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही