महात्मा को लेकर इस तरह का बयान देना उनकी मानसिकता को दर्शाता है, विधि सम्मत कार्रवाही होगी, FIR दर्ज हो गई : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर 27 दिसम्बर (वेदांत समाचार) । राजधानी में धर्म संसद के दौरान महाराष्ट्र से आये कालीचरण महाराज द्वारा दिए गए महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मध्यप्रदेश के सतना जिले के लिए रवाना होने से पहले कहा है कि अभी तक बीजेपी के नेताओं की ओर से कोई बयान क्यों नहीं आया? इस पर बीजेपी क्यों मौन है?

सीएम ने आगे कहा कि यह धरती शांति का है, प्रेम का है, भाईचारे का है, गुरु घासीदास की धरती है, जहां उत्तेजक बातें अहिंसात्मक बातें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राष्ट्रपिता के बारे में इस तरह की बातें कहीं जाना निश्चित रूप से यह दर्शाता है कि उनकी मानसिक स्थिति क्या है? इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। प्रशासन की ओर से जितने कड़े से कड़ा कदम हो सकता है उठाया जाएगा। विधि सम्मत कार्रवाई होगी। अगर कोई समाज में जहर घोलने की कोशिश करेंगे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एफआईआर दर्ज हो गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]