रायपुर 26 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। फिजियोथैरेपी के छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा के बाद चार सूत्रीय मांगों को लेकर मिले आश्वासन पर तत्काल 14 दिन से चल रहे आंदोलन को खत्म करने का निर्णय लिया. इसके साथ ही 27 दिसंबर से सारी कक्षाएं पूर्ववत संचालित होंगी, साथ ही इंटर्नशिप सेवाएं भी बहाल होंगी.
फिजियोथैरेपी के छात्र अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 14 दिनों से आंदोलन कर रहे थे. इसमें छात्रावास भवन की सुविधा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने देवेंद्र नगर में छात्रावास के लिए आबंटित भूमि पर कागजी करवाई के उपरांत तत्परता से निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इसके अलावा ओपीडी के कम जगह से होने वाली परेशानी के निदान हेतु ओपीडी को शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में स्थानांतरित करने के लिए निर्देशित किया गया.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]